Aaj Ka Panchang Tithi 28 september 2024 in Hindi: हिन्दू पंचांग के अनुसार आज शनिवार सितंबर 24 2024 है. पंचांग ज्योतिष के पांच अंगों का मेल है. जिससे हम दिन के हर बेला के शुभ और अशुभ समय का पता लगाते हैं. यहां जानें ज्योतिषाचार्य दैवज्ञ ज्योतिषी डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज का पंचांग
आश्विन कृष्ण पक्ष एकादशी शाम -04:52 उपरांत द्वादशी
श्री शुभ संवत-2081,शाके-1946,हिजरी सन-1445-46
सूर्योदय-05:40
सूर्यास्त-05:39
सूर्योदय कालीन नक्षत्र- अश्लेषा समस्त उपरांत श्लेषा ,
योग – सिद्ध ,
करण -वा ,
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- कन्या ,
चंद्रमा- कर्क ,
मंगल-मिथुन ,
बुध- कन्या ,
गुरु-वृष ,शुक्र-
तुला ,
शनि-कुम्भ ,
राहु-मीन ,
केतु-कन्य
Aaj Ka Rashifal 28 September 2024: कर्क राशि वालों लिए दिन चुनौतीपूर्ण हो सकता है, जानें आज 28 सितंबर 2024 का राशिफल
चौघड़िया
प्रात: 06:00 से 07:30 तक काल
प्रातः 07:30 से 09:00 तक शुभ
प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक रोग
प्रातः10:30 बजे से 12:00 बजे तक उद्वेग
दोपहरः 12:00 से 01:30 बजे तक चर
दोपहरः 01:30 से 03:00 बजे तक लाभ
दोपहरः 03:00 से 04:30 बजे तक अमृत
शामः 04:30 से 06:00 तक काल
उपायः हनुमान चालीसा का पाठ करें और गुड़ आदि का दान करें।
आराधनाः ॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ।।
खरीदारी के लिए शुभ समयः
दोपहरः 03:00 से 04:30 बजे तक
राहु काल: प्रात: 9:00 से 10:30 तक
दिशाशूल-नैऋत्य एवं पूर्व दिशा
।।अथ राशि फलम्।।