Saturday, November 16, 2024
HomeHealthEV D68 Virus : USA में फैला यह खतरनाक वायरस, तेजी से...

EV D68 Virus : USA में फैला यह खतरनाक वायरस, तेजी से बना रहा बच्चों को अपना शिकार

EV D68 Virus : कोरोना वैश्विक महामारी के बाद एक नया वायरस संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में अपने पांव पसार रहा है. आपको बता दे की यह रेस्पिरेटरी वायरस (respiratory virus) पूरे अमेरिका में फैल चुका है और बच्चों को तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रहा है. इस रेस्पिरेटरी संक्रमण के लक्षण बच्चों में पोलियो की तरह लकवा मारने जैसे हैं.

क्या है EV D68 Virus?

EV D68 Virus का पूरा नाम है एन्टेरोवायरस D68 (Enterovirus D68). वेस्ट वॉटर सैंपल्स (waste water samples) मे एंटरोवायरस स्ट्रेन D68 में तेजी से विकास होता दिख रहा है. इस वायरस को एक्यूट फ्लेसिड माईलायटिस (AFM) से भी जोड़ा जा रहा है, क्योंकि इसमें भी एएफएम की तरह मरीजों को सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. इस स्थिति में तंत्रिका तंत्र प्रभावित होता है और हाथ पैरों में बहुत ज्यादा कमजोरी जैसे लक्षण दिखते है. यह बच्चों पर ज्यादा असर करता है.

EV D68 Virus : क्या है इस वायरस के लक्षण

एंटरोवायरस के बहुत गंभीर लक्षण नहीं होते हैं. खांसी, सर दर्द, और नाक बहना इसके मुख्य लक्षण है. बीमारी के गंभीर होने पर लकवा मारने, पोलियो के लक्षण, और इम्यूनिटी कम होने जैसे लक्षण होते हैं.

EV D68 Virus : 10 साल पहले भी मिले थे इस वायरस के केसेस?

अमेरिका में वर्ष 2014 में D68 स्ट्रेन के गंभीर लक्षण देखे गए थे, इस समय 120 संक्रमित बच्चों का इलाज किया गया. इसके अतिरिक्त यह पहली स्थिति थी जब अमेरिका में पीडियाट्रिक एएफएम (AFM) में बच्चों की इतनी ज्यादा वृद्धि देखी गई.

EV D68 Virus : कैसे करें बचाव?

इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए साफ सफाई का खास ख्याल रखना पड़ता है. हाथों को नियमित रूप से धोने से, नियमित रूप से वैक्सीनेशन करवाने से, खांसी या छींकने पर अपना मुंहपर हाँथ रखने से, और भीड़भाड़ वाले स्थानों से दूर रहने से, इससे बचाव किया जा सकता है.

इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग ने अभिभावकों को यह सलाह दी है, कि अगर बच्चों में हल्के-फुल्के लक्षण भी दिखते हैं, तो उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास ले जाकर जांच कराएं और बच्चों को संतुलित आहार और स्वच्छ पानी ही दें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular