Vastu Tips For Medicine: हर घर में कोई ना कोई बीमारी किसी न किसी सदस्य को लगी रहती है. कुछ बीमारियां ऐसी होती हैं, जिनकी दवा काफी लंबी चलती है. लोग चाहते हैं ऐसी बीमारियों से उनको जल्द से जल्द निजात मिले और वह पूरी तरह से शीघ्र स्वस्थ होकर अपनी नार्मल लाइफ जिएं. पर उनको दवा जल्दी असर नहीं करती और उनकी परेशानी बनी ही रहती है. आज हम आपको बताएंगे कि दवाओं को किस स्थान पर रखना चाहिए, जिससे उसका असर अधिक हो और रोगी बिलकुल स्वस्थ हो जाये.
यह भी पढ़ें :IAS Yog: जन्म कुंडली में मौजूद ये योग बनाते हैं आईएएस, क्या कहती आपकी कुंडली, किस ओर हैं संकेत, यहां समझिए
यहां ना रखें दवाएं
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, कभी भी दवाओं को दक्षिण-पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए. इस दिशा में दवाइयां रखने से बीमारी लंबे समय तक बनी रहती है. इसके अलावा घर-परिवार को शारिरिक कष्ट के साथ आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ता है. दवाई को रखने के लिए पश्चिम दिशा भी सही नहीं है. इससे बीमार सदस्य को कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ती है.
यहां रखें दवाएं
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, दवाइयां रखने की सही जगह उत्तर-पूर्व दिशा यानी ईशान कोण है. इस दिशा में दवाइयां रखने से व्यक्ति जल्दी ठीक हो जाता है और हमेशा सेहतमंद रहता है. वहीं दवाइयों को रखने के लिए वास्तु शास्त्र का भी भी ध्यान रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Mobile Number Numerology: अगर आपके मोबाइल नंबर में मौजूद है ये अंक, तो कर सकता कंगाल, जीवनसाथी रहेगा बीमार!
दवाइयां रखने में इन बातों का रखें ध्यान
1- दवाइयों को खुले में नहीं रखना चाहिए. रसायनिक चीज़ों से बनी दवाइयों को खुले में रखने से राहु-केतु का बुरा असर पड़ता है और रोग बढ़ते हैं.
2- अगर दवाइयां बची हुई हैं और बीमारी ठीक हो गई है, तो इन्हें डिब्बे में डालकर उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए.
3- दक्षिण-पश्चिम दिशा में सिर्फ़ गृह स्वामी की दवा रखनी चाहिए.
4- पश्चिम दिशा में दवा रखने से भी शरीर पर सकारात्मक असर होता है.
5- दवाइयों को कभी भी अपने सिरहाने या बिस्तर के आस-पास नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से राहु-केतु का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
6- दवाइयों को खुले में नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से उनका असर कम हो जाता है और रोग बढ़ने लगते हैं.
7- दवाइयों को पूजा स्थान या देवी-देवताओं के पास नहीं रखना चाहिए.
8- दवाइयों को किचन में नहीं रखना चाहिए. किचन में गर्मी ज़्यादा होती है, जिससे दवाइयां जल्दी खराब हो जाती हैं.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Medical, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 13:52 IST