Dengue in Delhi News : दिल्ली में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों का आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. मानसून के मौसम में इस तरह के संक्रमण फैलना एक आम बात हो गई है, लेकिन चिंता का विषय है कि यह बीमारियां जानलेवा भी हो सकती है. इसीलिए इसे अपना बचाव करना और समय पर इलाज कराना अति आवश्यक हो जाता है.
बीते हफ्ते में दिल्ली में डेंगू के 320 से भी ज्यादा अधिक मामले रिकॉर्ड किए गए हैं और अगर इस साल की बात करें तो अभी तक डेंगू के कुल 1229 मामले सामने आए हैं यह आंकड़े पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है. इस महीने में 300 से अधिक मामले रिकॉर्ड किए गए हैं और 40 से अधिक मरीजों में चिकनगुनिया की पुष्टि की गई है, और यह संख्याएं लगातार बढ़ रही है. इसके अतिरिक्त दिल्ली में इस महीने मलेरिया 360 से अधिक मरीज मिले हैं, वहीं गत वर्ष की बात करें तो मलेरिया के मरीजों के आंकड़े 294 थे. हालांकि अगस्त से इस महीने में केसेस में कुछ कमी आई है.
Dengue in Delhi News : Prevention : कैसे करें बचाव?
पिछले हफ्ते दिल्ली में डेंगू के लगभग 250 मामले दर्ज किए गए थे. दिल्ली नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार जनवरी से 21 सितंबर तक शहर में कल 12229 डेंगू के मामले दर्ज किए गए हैं और डेंगू एक 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत भी हुई है. डेंगू से बचाव के कुछ नियमों का पालन करने से आप अपने आप को इस खतरनाक संक्रमण से बचा सकते हैं.
- बारिश में अपने आसपास और घरों में पानी जमा न होने दे
- बाहर निकलते वक्त फुल आस्तीन के कपड़े पहने और मच्छर वाली क्रीम लगाकर निकले
- छोटे बच्चों को बाहर गंदगी में या पानी में ना खेलने दे
- बच्चों को घर से निकलने से पहले अच्छे से कपड़े पहनकर और मच्छर वाली क्रीम लगाकर ही भेजें
- मच्छरों से बचाव करने के लिए दिन में भी मच्छरदानी का प्रयोग करें
- मच्छरों को भगाने के लिए अगरबत्ती और बिजली से चलने वाले उपकरणों का इस्तेमाल करें
- अपने मोहल्ले में मच्छर मारने वाली दावों का छिड़काव कराएं
- बारिश के मौसम में बाहर का खाना या स्ट्रीट फूड खाने से बचें
- हाल और ताजी सब्जियों के साथ संतुलित आहार का सेवन करें
- फिल्टर का या फिर उबालकर ही पानी पिएं
- डेंगू चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारियों के लक्षण दिखने पर तुरंत अपने नजदीकी चिकित्सा केंद्र में जाकर जांच करवाएं
- डेंगू होने पर खुद को बाकी लोगों से दूर रखें ताकि यह संक्रमण आपसे दूसरे लोगों में ना जाए
- अगर आपको डेंगू मलेरिया या चिकनगुनिया है तो मच्छर के काटने से बचें
- घर में रहकर अच्छे से परहेज करें और पानी अधिक पिएं
- अगर दक्षिण गंभीर हो तो अस्पताल में भर्ती होना एक सही विकल्प रहेगा
Dengue in Delhi News : Symptoms : मच्छर जनित बीमारियों के लक्षण
- तेज बुखार
- बदन दर्द
- सिर में दर्द
- कमजोरी
- उल्टी आना
- दस्त लगना
- जुकाम, ठंड लगना
- शरीर पर लाल चकत्ते पड़ना
- शरीर में प्लेटलेट काउंट का घटना
- पेट में दर्द होना
- सांस फूलना