Friday, December 20, 2024
HomeEntertainmentDivya Dutta Birthday: जब मां ने जान पर खेलकर किडनैपिंग से बचाया,...

Divya Dutta Birthday: जब मां ने जान पर खेलकर किडनैपिंग से बचाया, खतरनाक हादसे से बना फिल्मी सीन

Divya Dutta Birthday: भाग मिल्खा भाग, वीर जारा, मंटो जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या दत्ता आज 47 साल की होने जा रही हैं. दिव्या दत्ता का जन्म 25 सितंबर 1977 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था. एक्ट्रेस ने हिंदी और पंजाबी समेत मलयालमऔर अंग्रेजी भाषा की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. आपको यह भी बात जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस एक दफा किडनैप होते-होते बची थीं, जिसके बाद उनकी मां ने अपनी जान पर खेलकर उन्हें बचाया था. यह हादसा जितना सुनने में गंभीर मालूम पड़ता है असल में यह उतना ही फिल्मी सीन रहा. आइए बताते हैं कैसे.

दिव्या दत्ता के करियर की शुरुआत

दिव्या दत्ता ने साल 1994 में फिल्म ‘इश्क में जीना इश्क में मरना’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इससे पहले एक्ट्रेस पंजाब के रीजनल टीवी कमर्शियल्स के लिए मॉडलिंग करती थीं. साथ ही वह एक एक डबिंग आर्टिस्ट भी रह चुकी हैं. बता दें कि दिव्या ने लीजा रे और आफताब शिवदासानी स्टारर फिल्म ‘कसूर’ में लीजा रे की डबिंग की थी. क्योंकि लीजा रे अच्छे से हिंदी नहीं बोल पाती थीं.

Also Read: Srishty Rode Birthday: कभी छोटे पर्दे पर इशबाजी करती थीं सृष्टि, अब जी रही हैं ग्लैमरस लाइफ

Also Read: Ratan Tata की पहली और आखरी फिल्म, जो बॉक्सऑफिस पर हुई ठप, शानदार स्टार कास्ट भी नहीं दिखा पाई कमाल

7 साल की उम्र में सिर से उठा पिता का साया

दिव्या दत्ता ने अपनी निजी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं. 7 साल की उम्र में सिर से पिता का साया उठ गया था, जिसके बाद दिव्या और उनके भाई राहुल दत्ता को उनकी मां ने अकेले पाला पोसा. दिव्या का बचपन लुधियाना के पास के एक गांव में गुजरा.

जान पर खेलकर मां ने बचाई जान

दिव्या दत्ता ने अपनी किताब ‘मी एंड मां’ में इस बात का जिक्र किया था कि एक बार उनकी मां ने अपनी जान की परवाह किए बिना उन्हें किडनैप होने से बचाया था. उन्होंने किताब में लिखा है कि, “एक शाम, हमारे घर पर एक लेटर आया, जिससे तहलका मच गया. यह एक धमकी भरा लेटर था, जिसमें कहा गया था कि अगर फिरौती नहीं दी गई तो डॉक्टर के बच्चों का अपहरण कर लिया जाएगा. मां को ऐसा लग रहा था जैसे वह रंगे हाथ अपराधियों से मुकाबला करने जा रही है. उन्होंने पुलिस को फोन किया, जो तुरंत हमारे दरवाजे पर पहुंची. पुलिस अंदर आई और उन्होंने राहुल की पीठ थपथपाई और हम दोनों से कहा कि चिंता न करें.”

किडनैपिंग बना फिल्मी सीन

दिव्या ने आगे बताया कि उनकी मां ने पुलिस के साथ किडनैपर्स के खिलाफ प्लान बनाया. उन्होंने लिखा कि, “खूबसूरत बात यह थी कि पूरे मोहल्ले के लोग घर आए, जो अपनी डॉक्टर साहेबा और उनके बच्चों के लिए कुछ भी करने को तैयार थे. आखिरकार, मां उनकी जरूरत के समय हमेशा मौजूद रहती थीं. उन्होंने अपने नुस्खों से कई लोगों को बचाया था. पूरा फिल्मी सीन था. पुलिस, मां और पड़ोसी लेटर में बताए गए पते पर फिरौती देने के लिए छुप गए. जबकि हमें नानी के घर छोड़ दिया गया. हम बेसब्री से मां के घर लौटने का इंतजार करते रहे. कई घंटे बाद मां लौटीं तो जान में जान आई.”

दिव्या दत्ता की शादी

दिव्या दत्ता ने अब तक शादी नही की है. उन्होंने साल 2005 में लेफ्टिनेंट कमांडर संदीप शेरगिल से शादी की थी. लेकिन बाद में निजी कारणों की वजह से दोनों की सगाई टूट गई. जिसके बाद एक्ट्रेस का भरोसा प्यार और शादी से उठ गया.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular