Sunday, October 27, 2024
HomeEntertainment50 years of Shabana Azmi: 50 साल के फिल्मी करियर में जीते...

50 years of Shabana Azmi: 50 साल के फिल्मी करियर में जीते 5 नेशनल अवार्ड, ऐसा करने वाली पहली कलाकार

50 years of Shabana Azmi: शबाना आजमी, भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक, आज अपनी फिल्मों के 50 साल पूरे कर रही हैं, आपको जानकर हैरानी होगी कि शबाना जी के नाम सबसे ज्यादा नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स जीतने का रिकॉर्ड है – पूरे पांच.

FTII से फिल्मी दुनिया में कदम रखा

शबाना आजमी ने 1973 में FTII (Film and Television Institute of India) से ग्रैजुएशन की, और सिर्फ एक साल बाद, 1974 में श्याम बेनेगल की फिल्म अंकुर से अपने करियर की शुरुआत की. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग इतनी जबरदस्त थी कि उन्हें अपने पहले ही रोल के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल गया.सोचिए, डेब्यू फिल्म और सीधा बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड.

पारलल सिनेमा की क्वीन

शबाना आजमी ने अपनी एक्टिंग से इंडियन सिनेमा में ऐसी छाप छोड़ी कि लोग उन्हें पारलल सिनेमा की क्वीन कहने लगे. उन्होंने ऐसी फिल्मों में काम किया, जो हमारे समाज की सच्चाई को सामने लाती थीं. अर्थ 1982, खंडहर 1984, पार 1984, और गॉडमदर 1999 जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग ने फिर से चार नेशनल अवॉर्ड्स दिलाए.

50 years of shabana azmi

5 नेशनल अवॉर्ड्स का रिकॉर्ड

शबाना आजमी इकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 5 बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीते हैं. कोई और एक्टर, चाहे मेल हो या फीमेल, इस रिकॉर्ड को छू भी नहीं पाया है. उनकी फिल्में और रोल्स ने हमेशा ही दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का दिल जीता है. 

इंटरनेशनल सिनेमा में भी नाम कमाया

शबाना आजमी ने सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल सिनेमा में भी काम किया और अपनी पहचान बनाई. पांच दशकों में उन्होंने बेहतरीन डायरेक्टर्स के साथ काम किया है, और आज भी उनका काम नए एक्टर्स के लिए एक इंस्पिरेशन है.

फिल्मों का असली आइकॉन

अंकुर से डेब्यू करने के बाद से लेकर 50 सालों तक सिनेमा को लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंसेस देने वाली शबाना आज़मी, अपने टैलेंट और मेहनत से एक सच्ची फिल्मी आइकॉन बन चुकी हैं.

Also read:कॉफी बेचने से लेकर 5 नेशनल अवॉर्ड तक, शबाना आजमी की शानदार जर्नी नहीं है किसी इंस्पिरेशन से कम

Also read:भारतीय सिनेमा में शबाना आजमी ने पूरे किए 50 साल, एक्ट्रेस के योगदान के लिए मिलेगा खास ट्रिब्यूट

Also read:सनी देओल की लाहौर 1947 में इस दिग्गज अभिनेत्री की हुई एंट्री, फिल्म की कहानी LEAK


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular