Sunday, October 20, 2024
HomeSportsInd vs Ban Match : बांग्लादेश और भारत के बीच मैच होगा...

Ind vs Ban Match : बांग्लादेश और भारत के बीच मैच होगा रद्द? जानें क्यों उठ रहे हैं सवाल

Ind vs Ban Match : बांग्लादेश और भारत के बीच अभी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इसके बाद दोनों टीमें टी-20 मैच खेलेंगी लेकिन इसपर खतरा मंडरा रहा है. दरअसल, हिंदू महासभा ने पड़ोसी देश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में अगले महीने होने वाले भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच का विरोध करने के लिए 6 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बंद का आह्वान किया है. दोनों देशों की टीमों के बीच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में टी-20 मैच होना है.

संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हिंदू महासभा 6 अक्टूबर को यहां होने वाले भारत-बांग्लादेश मैच का विरोध कर रही है. उन्होंने दावा किया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार अभी भी जारी है और ऐसे में बांग्लादेश के साथ क्रिकेट खेलना सही नहीं है. हिंदू महासभा ने मैच के दिन ‘ग्वालियर बंद’ का आह्वान किया है और उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं पर कोई बैन नहीं होगा.

भारत-बांग्लादेश के टेस्ट मैच के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम

इधर, कानपुर के ‘इंटरनेशनल ग्रीन पार्क स्टेडियम’ में 27 सितंबर से खेले जाने वाले दूसरे भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस ने मैच के विरोध के तौर पर ग्रीन पार्क स्टेडियम के सामने निषेधाज्ञा की अवहेलना करते हुए सड़क अवरुद्ध कर ‘हवन’ आयोजित करने तथा यातायात बाधित करने के आरोप में सोमवार को अखिल भारतीय हिंदू महासभा के 20 सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

Read Also : India vs Bangladesh 1st Test: चेन्नई टेस्ट में भारत की धमाकेदार जीत, बांग्लादेश को 280 रनों से रौंदा

पुलिस के अनुसार, भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों के मंगलवार शाम तक कानपुर पहुंचने की संभावना है. अति विशिष्ट आगंतुकों के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कानपुर के अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) हरीश चंदर ने बताया कि मैच की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम के लिए वरिष्ठ अधिकारियों सहित पर्याप्त पुलिस बल की मांग की गई है. हम सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं और हमें पूरा भरोसा है कि हमें पर्याप्त पुलिस बल मिल जाएगा.
(इनपुट पीटीआई)


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular