Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainment30 years of Main Khiladi Tu Anari: शाहरुख खान और सलमान खान...

30 years of Main Khiladi Tu Anari: शाहरुख खान और सलमान खान थे फिल्म की पहली पसंद, जानिए फिर क्या हुआ जो बनी अक्षय-सैफ की जोड़ी

23 सितंबर 1994 को रिलीज हुई इस फिल्म ने मचाई थी धूम

30 years of Main Khiladi Tu Anari साल 1994 में 23 सितंबर को रिलीज हुई थी एक बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म जिसमें अक्षय कुमार, सैफ अली खान और शिल्पा शेट्टी लीड रोल में थे. यह फिल्म उस साल की टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी और इसे बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता मिली. फिल्म ने ₹11 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए शाहरुख खान और सलमान खान पहली पसंद थे? चलिए जानते हैं इस फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.

शाहरुख खान क्यों नहीं बने फिल्म का हिस्सा?

जब फिल्म के कास्टिंग की बात चल रही थी, तो शाहरुख खान इस फिल्म में दिलचस्पी रखते थे और वो माइकल जे. फॉक्स के रोल को निभाना चाहते थे जो कि ओरिजिनल हॉलीवुड फिल्म द हार्ड वे में था. लेकिन जब उन्हें पता चला कि अक्षय कुमार को फिल्म में जेम्स वुड्स के रोल के लिए कास्ट किया गया है, तो शाहरुख ने फिल्म छोड़ दी. उनका मानना था कि अक्षय के होने से फिल्म का 50% ग्लैमर उनके साथ चला गया.

30 years of main khiladi tu anari

सलमान खान भी थे पहली पसंद

सैफ अली खान के किरदार के लिए सलमान खान को सबसे पहले चुना गया था. हालांकि, उस समय सलमान पहले से चार अन्य फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे, जिसके चलते उन्हें इस फिल्म को छोड़ना पड़ा. इसके बाद सैफ को इस रोल के लिए कास्ट किया गया और उन्होंने इसे बखूबी निभाया.

अक्षय-सैफ की दूसरी हिट जोड़ी

इस फिल्म ने अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी को एक बार फिर से हिट साबित किया. इससे पहले दोनों की फिल्म ये दिल्लगी ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. हालांकि, बाद में आई इनकी अन्य फिल्मों को दर्शकों ने उतना पसंद नहीं किया.

चुरा के दिल मेरा बना था चार्टबस्टर गाना

फिल्म का मशहूर गाना चुरा के दिल मेरा उस समय का सुपरहिट गाना साबित हुआ था और इसे बाद में 2021 की फिल्म हंगामा 2 में रीक्रिएट भी किया गया. शिल्पा शेट्टी ने इस गाने के ओरिजिनल सिग्नेचर स्टेप्स को रखा और इसे दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान को श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा, चुरा के दिल मेरा का सैंपल हॉलीवुड फिल्म वी फॉर वेंडेटा के साउंडट्रैक में भी इस्तेमाल किया गया.

शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार का रिश्ता

फिल्म के सेट पर काम करते-करते शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार के बीच नजदीकिया बढ़ने लगीं. इससे रवीना टंडन नाराज हो गईं और उन्होंने अक्षय के साथ अपने रिश्ते को खत्म कर दिया. हालांकि, बाद में अक्षय और शिल्पा का भी रिश्ता खत्म हो गया.

शाहरुख को फिल्म में किसकी कास्टिंग से थी दिक्कत?

शाहरुख खान को इस बात से आपत्ति थी कि अक्षय कुमार को जेम्स वुड्स के किरदार के लिए कास्ट किया गया, जबकि शाहरुख को लगा कि इस किरदार के लिए नसीरुद्दीन शाह या ओम पुरी जैसे बड़े उम्र के कलाकार को लिया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि फिल्म में हॉलीवुड जैसी गहराई की कमी थी क्योंकि इसे पूरी तरह से कॉमेडी फिल्म के रूप में बनाया गया था.

Also read:41 Years Of Razia Sultan: बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म, जिसने पूरी इंडस्ट्री को डुबो दिया

Also read:33 Years of Saathi: जब संजय दत्त की ना ने बना दिया आदित्य पंचोली का करियर, फिल्म के गाने आज भी है हिट

Also read:35 Years of Sikka: जब शूटिंग के दौरान जीप के ब्रेक हो गए फेल, जानिए फिर क्या हुआ, फिल्म सिक्का के अनसुने किस्से


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular