Laapataa Ladies: किरण राव और आमिर खान की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को Oscar 2025 में ऑफिशियल एंट्री मिल गई है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष जाह्नु बरुआ ने सोमवार को अनाउंस किया कि लापता लेडीज ऑस्कर 2025 के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया है. वहीं, इसका निर्माण किरण राव, आमिर खान, ज्योति देशपांडे ने मिलकर किया है. इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम, रवि किशन मुख्य भूमिकाओं में हैं.
लापता लेडीज का चयन 29 भारतीय फिल्मों में से हुआ
लापता लेडीज का चयन 12 हिंदी फिल्मों, 6 तमिल और 4 मलयालम फिल्मों में से किया गया है. इस लिस्ट में तमिल सुपरहिट ‘महाराजा’, तेलुगु फिल्में ‘कल्कि 2898 ए’डी और ‘हनुमान’ और हिंदी फिल्में ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ और ‘आर्टिकल 370’ भी शामिल हैं.
Also Read: Laapataa Ladies: ओटीटी और थियेटर्स पर धूम मचाने के बाद इंटरनेशनल लेवल पर रिलीज होगी 2024 की मोस्ट लव्ड फिल्म
Also Read: Laapataa Ladies: अच्छे कंटेंट के नाम एक और बड़ी जीत, इंटरनेशनल लेवल पर फिल्म ने बड़ा अवार्ड किया अपने नाम
टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हुई स्क्रीनिंग
किरण राव की लापता लेडीज की पहली स्क्रीनिंग टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हुई थी. यहां फिल्म को खूब सरहाया गया था. वहीं, फिल्म 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.