Sunday, October 20, 2024
HomeSportsRishabh Pant Video : ऋषभ पंत ने दिला दी एमएस धोनी की...

Rishabh Pant Video : ऋषभ पंत ने दिला दी एमएस धोनी की याद, वीडियो हुआ वायरल, यूजर ले रहे हैं मजे

Rishabh Pant Video : भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जा रहा है. मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन किया जिसके बाद लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने मैच में शतक जड़ा. इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो उनके गुरु महेंद्र सिंह धोनी की याद ताजा कर रहा है.

दरअसल, ऋषभ पंत बांग्लादेश के लिए फील्डिंग सेट करते हुए नजर आए. इसका वीडियो वायरल हो रहा है और यूजर लगातार इसपर रिएक्शन दे रहे हैं. पंत शांतो से लेग साइड की तरफ इशारा करते हुए और कहते नजर आ रहे हैं कि अरे इधर आएगा एक… इधर कम फील्डर है…खास बात यह रही कि बांग्लादेश के कप्तान ने अपनी फील्डिंग में बदलाव भी कर दिया.

फैंस को आ गई एमएस धोनी की याद

बांग्लादेश के खिलाफ ऋषभ पंत की इस हरकत ने फैंस को एमएस धोनी की याद दिला दी. धोनी ने 2019 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी कुछ ऐसा ही किया था. जब भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा था, तो उस वक्त धोनी ने सब्बीर रहमान से एक फील्डर को हटाने के लिए कहा था जिसका वीडियो भी सामने आया था. तब भी धोनी का सुझाव सब्बीर रहमान ने माना था.

Read Also : Ind vs Ban 1st Test : भारत ने बांग्लादेश को दिया 515 रन का टारगेट, गिल और पंत ने जड़ा शतक

पंत ने धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की

टीम इंडिया ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन पर घोषित कर दी और बांग्लादेश को 515 रन का टारगेट दिया. शुक्रवार के स्कोर 3 विकेट पर 81 रन से आगे खेलने वाली भारतीय टीम के लिये ऋषभ पंत ने 109 और शुभमन गिल ने नाबाद 119 रन बल्ले से जड़े. दिसंबर 2022 में कार हादसे के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले पंत ने छठा टेस्ट शतक सिर्फ 124 गेंद में पूरा किया. उन्होंने किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शतक के महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की भी बराबरी की. पंत ने 109 रन बनाये जिसमें 13 चौके और चार छक्के शामिल थे.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular