Shukra Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र ग्रह प्रेम, सुख और वैभव का कारक माना जाता है. 18 सितंबर को शुक्र ग्रह अपनी राशि तुला में गोचर कर चुके हैं. जब शुक्र अपनी मूल त्रिकोण राशि तुला में प्रवेश करता है तो यह बहुत शुभ माना जाता है. इस बार शुक्र ने तुला राशि में प्रवेश कर लिया है जिससे मालव्य राजयोग बन रहा है. यह योग जातकों को धन, वैभव और सुख प्रदान करता है.
मालव्य राजयोग और लक्ष्मी नारायण योग
जब भी शुक्र अपनी स्वराशि वृषभ, मूल त्रिकोण राशि तुला या उच्च राशि मीन में जाता है तो मालव्य राजयोग बनता है. इस बार शुक्र के तुला में आने से यह योग बन रहा है. साथ ही अक्टूबर में बुध के तुला में आने से लक्ष्मी नारायण योग भी बन रहा है जो जातकों के लिए और भी शुभ फलदायी होगा.
कौन सी राशियों को मिलेगा लाभ
शुक्र के इस गोचर से कई राशियों को लाभ मिलने की संभावना है.विशेषकर तुला, वृषभ और मीन राशि के जातकों को शुभ फल मिलेंगे. इसके अलावा मिथुन, कन्या, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों को भी लाभ मिल सकता है.
वृष: वृष राशि के जातकों को भी शुभ फल मिलेंगे.वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा और आर्थिक लाभ होने की संभावना है.
मिथुन: व्यापार में वृद्धि होगी और नौकरी में तरक्की मिल सकती है. प्रेम संबंध मजबूत होंगे.
कन्या: आर्थिक लाभ होने की संभावना है. रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी.
तुला: तुला राशि के जातकों को सबसे अधिक लाभ होगा. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
वृश्चिक: प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी और वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.
मीन: आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी.
किन राशियों को हो सकती है परेशानी ?
कुछ राशियों के लिए यह गोचर थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है.मेष, सिंह, धनु, मकर और कुंभ राशि के जातकों को स्वास्थ्य, धन और रिश्तों से जुड़ी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
मेष: स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.खर्चों में वृद्धि हो सकती है.
सिंह: प्रेम संबंधों में मतभेद हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानियां आ सकती हैं.
धनु: स्वास्थ्य का ध्यान रखें.आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है.
मकर: पारिवारिक जीवन में तनाव हो सकता है.कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानियां आ सकती हैं.
कुंभ: प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847