Trending Web Series-Movies: पिछले कुछ सालों में ओटीटी ने अपने जबरदस्त कंटेंट से लोगों को दीवाना बना लिया है. दर्शक अक्सर वीकेंड में बाहर जाने के बजाय दोस्तों और फैमिली के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई रिलीज फिल्में और वेब सीरीज एंजॉय करते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही टॉप ट्रेंडिंग शोज के बारे में बताएंगे, जिसे आप नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, सोनी लिव पर देख सकते हैं.
मिर्जापुर 3
पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी, श्वेता त्रिपाठी, श्रिया पिलगांवकर, रसिका दुग्गल स्टारर वेब सीरीज इसी साल अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हुई. इसे दर्शकों की ओर से काफी सराहा गया. सीरीज उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र मिर्जापुर पर आधारित है. जहां अखंडानंद ‘कालीन’ त्रिपाठी का राज चलता है.
मुंज्या
आदित्य सरपोतदार की ओर से निर्देशित कॉमेडी हॉरर फिल्म मुंज्या ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी. इसने दुनिया भर में 132 करोड़ का कलेक्शन किया. कहानी एक डरपोक हेयरड्रेसर बिट्टू की कहानी है, जिसके ऊपर दुष्ट आत्मा मुंज्या का साया रहता है. इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
पंचायत 3
द वायरल फीवर की ओर से निर्मित और दीपक कुमार मिश्रा की ओर से निर्देशित, यह वेब सीरीज एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की कहानी है. जिसका किरदार जितेंद्र कुमार ने निभाया है. वो उत्तर प्रदेश के काल्पनिक गांव फुलेरा में पंचायत सचिव भी बन जाते हैं. तीसरा सीजन में चुनाव का फीवर देखा गया, जो काफी मजेदार था. आप भी इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
Also Read- Jatt and Juliet 3 OTT Release: एंटरटेनमेंट का बड़ेगा डोज, इस ओटीटी पर स्ट्रीम हुई दिलजीत दोसांझ की रोमांटिक मूवी
Also Read- Thangalaan OTT Release: इंतजार खत्म हुआ, चियान विक्रम की सबसे खूंखार फिल्म इस दिन होगी ओटीटी पर स्ट्रीम
मामला लीगल है
राहुल पांडे की ओर से निर्देशित और रवि किशन, अनंत वी जोशी, निधि बिष्ट, नैला ग्रेवाल, तन्वी आजमी, यशपाल शर्मा स्टारर वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. सीरीज की कहानी पटपड़गंज के जिला न्यायालय में सेट किया गया है, जहां विचित्र स्टाफ सदस्य न्याय की जटिलताओं को सुलझाते हैं.
कोटा फैक्ट्री 3
राघव सुब्बू की ओर से निर्देशित पॉपुलर वेब सीरीज, राजस्थान के कोटा में स्थापित है, जहां 16 साल का वैभव आईआईटी की परीक्षा की तैयारी करने के लिए आता है. यहां उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कलाकारों में जितेंद्र कुमार, अहसास चन्ना, आलम खान, रंजन राज, रेवती पिल्लई, प्रियांशु राज और उर्वी सिंह शामिल है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
तनाव
सुधीर मिश्रा और सचिन कृष्ण की ओर से निर्देशित एक्शन थ्रिलर में मानव विज, अरबाज खान, दानिश हुसैन, एकता कौल., एमके. रैना, रजत कपूर, सत्यदीप मिश्रा, शशांक अरोड़ा, सुमित कौल, सुखमनी सदाना, वालुस्चा डी सूसा और जरीना वहाब जैसे कलाकार शामिल है. इस सीरीज को आप सोनी लिव पर एंजॉय कर सकते हैं.
महाराज
सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा की ओर से निर्देशित ऐतिहासिक ड्रामा महाराज को नेटफ्लिक्स पर एंजॉय किया जा सकता है. इस मूवी से जुनैद खान ने बी-टाउन में डेब्यू किया था. फिल्म 1862 के महाराज लिबेल केस से प्रेरणा लेता है.
Also Read- Friday OTT Release: इस शुक्रवार ओटीटी पर लगेगा एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का, एक नहीं, दो नहीं, पूरी 6 फिल्में-सीरीज होंगी रिलीज