आज का पंचांग, 19 सितंबर 2024: हिंदू कैलेंडर का 7वां माह अश्विन का प्रारंभ गुरुवार से है. इस दिन पितृ पक्ष की द्वितीया श्राद्ध है. इस दिन अश्विन कृष्ण द्वितीया तिथि, उत्तर भाद्रपद नक्षत्र, वृद्धि योग, तैतिल करण, दक्षिण का दिशाशूल और मीन राशि में चंद्रमा है. अश्विन माह का प्रारंभ सर्वार्थ सिद्धि योग में है. सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 8 बजकर 4 मिनट से बन रहा है. इसमें आप जो भी कार्य करते हैं, वह सफल सिद्ध हो सकता है. पूरे दिन पंचक भी है. द्वितीया श्राद्ध के दिन उन पितरों के लिए श्राद्ध, तर्पण, पिंडदान, दान आदि करते हैं, जिनकी मृत्यु किसी भी माह की द्वितीया तिथि को किसी भी पक्ष में हुई हो है. ऐसा करने से पितर खुश होंगे और वे अपने वंश को आशीर्वाद देंगे.
अश्विन माह में भगवान विष्णु, माता दुर्गा और पितरों की पूजा करते हैं. अश्विन माह के 15 दिन पितरों के लिए और बाकी शुक्ल पक्ष नवरात्रि के लिए होता है. द्वितीया श्राद्ध के दिन गुरुवार व्रत भी है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करते हैं और उनको पीले फूल, पंचामृत, अक्षत्, हल्दी, तुलसी के पत्ते, चने की दाल, गुड़, नैवेद्य आदि अर्पित करते हैं. उसके बाद केले के पौधे की पूजा करते हैं. पूजा के समय विष्णु सहस्रनाम और गुरुवार व्रत कथा पढ़नी चाहिए. उसके बाद विष्णु जी की आरती करें. पूजा के बाद केला, हल्दी, पीले वस्त्र, पीतल आदि का दान करना चाहिए. इससे कुंडली का गुरु दोष दूर होता है. विवाह में होने वाली देरी खत्म होती है और जल्द शादी के योग बनते हैं. पंचांग से जानते हैं इस दिन का शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय समय, शुभ मुहूर्त, पंचक, राहुकाल, दिशाशूल आदि.
आज का पंचांग, 19 सितंबर 2024
आज की तिथि- द्वितीया – 12:39 ए एम, 20 सितंबर तक, फिर तृतीया
आज का नक्षत्र- उत्तर भाद्रपद – 08:04 ए एम तक, फिर रेवती – 05:15 ए एम, 20 सितंबर
आज का करण- तैतिल – 02:28 पी एम तक, गर – 12:39 ए एम, 20 सितंबर तक, फिर वणिज
आज का योग- वृद्धि – 07:19 पी एम तक, उसके बाद ध्रुव
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- गुरुवार
चंद्र राशि- मीन
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:08 ए एम
सूर्यास्त- 06:21 पी एम
चन्द्रोदय- 07:12 पी एम
चन्द्रास्त- 07:14 ए एम
पितृ पक्ष 2024 द्वितीया श्राद्ध
समय: 11:30 बजे से दोपहर 03:30 बजे तक
आज का शुभ मुहूर्त और योग
ब्रह्म मुहूर्त: 04:34 ए एम से 05:21 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:50 ए एम से 12:39 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:17 पी एम से 03:06 पी एम
सर्वार्थ सिद्धि योग: 08:04 ए एम से कल 06:09 ए एम तक
अशुभ समय
राहुकाल- 01:46 पी एम से 03:18 पी एम
गुलिक काल- 09:11 ए एम से 10:43 ए एम
पंचक: 06:08 ए एम से कल 05:15 ए एम तक
दिशाशूल- दक्षिण
रुद्राभिषेक के लिए शिववास
सभा में – 12:39 ए एम, सितंबर 20 तक, उसके बाद क्रीड़ा में.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Pitru Paksha
FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 19:04 IST