Friday, November 15, 2024
HomeHealthRelationship after menstruation: माहवारी के कितने दिन बाद महिला और पुरुष को...

Relationship after menstruation: माहवारी के कितने दिन बाद महिला और पुरुष को संबंध बनाना चाहिए?

Relationship after menstruation: महिलाओं के जीवन में पीरियड यानी माहवारी का अहम हिस्सा है. क्योंकि माहवारी एक लड़की की जिंदगी को पूरी तरह से बदल देता है. यह दूसरी बात है कि इस दौरान लड़कियों को कई तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ता है. एक लड़की को माहवारी (menstruation) 12 से 15 साल के बीच में शुरू हो जाता है जो कि 50 साल तक रहता है. लेकिन इसके बाद महिलाओं की पीरियड आना बंद हो जाता है. माहवारी के दौरान महिलाओं के पेट में दर्द, ऐंठन या मूड स्विंग्स होने लगते हैं. हम इस लेख के जरिए जानेंगे माहवारी के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए?

माहवारी के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए?( How many days after menstruation should one have intercourse)

Period

माहवारी होने पर इस दौरान लड़कियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पीरियड यानी माहवारी के बाद संबंध बनाने के लिए कोई एक समय नहीं निर्धारित किया गया है. माहवारी के बाद संबंध बनाना महिला या फिर उसके पार्टनर पर ही निर्भर करता है. लेकिन अगर कोई महिला या फिर कपल माता-पिता बनना चाहते हैं तो इसके लिए वह ओव्यूलेशन के समय संबंध बना सकते हैं. क्योंकि इस दौरान गर्भधारण की संभावना अधिक होता है. अगर आप कंसीव नहीं करना चाहती हैं तो पीरियड के दौरान या फिर पीरियड के खत्म होने के बाद संबंध बना सकती हैं. लेकिन अगर आप जल्दी कंसीव करना चाहती हैं तो माहवारी के कुछ दिन बाद संबंध बन सकती हैं. इससे भी आप जल्दी गर्भधारण कर सकती हैं. हालांकि आपको यह देखना होका कि गर्भधारण करने के लिए संबंध बनाने का सबसे सही समय ओव्यूलेशन ही होता है. पीरियड के पहले दिन से 14 से 16 दिनों के बाद संबंध बनाना अच्छा होता है इस दौरान आप जल्दी कंसीव कर सकेंगी.

Also Read:  पुरुषों में ताकत बढ़ाने के लिए खाएं ये 3 बीज

क्या माहवारी के दौरान संबंध बनाना सुरक्षित है? (Is it safe to have Relationship during menstruation)

Periods 1
Periods, pic by: social media

माहवारी के दौरान संबंध बनाना यह पार्टनर पर ही निर्भर करता है. अगर आप दो लोग पीरियड यानी माहवारी के समय संबंध बनाते समय आरामदायक महसूस करते हैं, तो यह सुरक्षित है लेकिन ध्यान देने की बात यह कि इस दौरान आपको प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि संक्रमण का जोखिम कम बना रहेगा.

Also Read: सुबह खाली पेट दूध वाली चाय पीने वाले हो जाएं सावधान! हो सकती हैं ये 5 शारीरिक समस्याएं


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular