Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष के 16 दिन पितरों को तृप्त करने और उनको प्रसन्न करने के लिए होते हैं. पितृ पक्ष का प्रारंभ भाद्रपद पूर्णिमा से होता है और समापन आश्विन अमावस्या के दिन होता है. इस साल पितृ पक्ष 17 सितंबर दिन मंगलवार से शुरू होकर 2 अक्टूबर को समाप्त होंगे. पितृ पक्ष के दौरान लोग अपने पितरों को याद कर तर्पण, पिंडदान, श्राद्ध, दान, ब्राह्मण भोज, पंचबलि आदि करते हैं. इससे पितर खुश होते हैं और तृप्त होकर आशीर्वाद देते हैं. लेकिन, अगर पितर आपसे नाराज होंगे तो घर में कुछ संकेत मिलते हैं. ऐसे में इनको अनदेखा नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में तमाम परेशानियां आ सकती हैं. अब सवाल है कि कैसे जानें आपसे नाराज हैं पितर? घर में क्या मिलते हैं संकेत? जीवन में क्या पड़ता है प्रभाव? इस बारे में News18 को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-
ये 5 संकेत बताते हैं कि आपसे नाराज हैं पितर
सपने में पितर दिखना: ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र बताते हैं कि, नाराज पितर अक्सर सपने में आकर कुछ न कुछ संकेत जरूर देते हैं. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति पितर को रोता हुआ देखता है तो ये बेहद अशुभ माना जाता है. यदि आपकों भी ऐसे सपने आते हैं तो इसका मतलब है कि आपके पूर्वज आपसे नाराज हैं.
शुभ कार्यों में विघ्न: किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले उसमें विघ्न पड़ जाए तो ये भी ठीक नहीं माना जाता है. एक्सपर्ट की मानें तो यदि किसी त्योहार या शुभ कार्यों में विघ्न आ जाए या अशुभ कार्य किए जाएं तो यह भी पितृ क्रोध का संकेत हो सकता है.
डर या चिंता: अगर आपको या परिवार में किसी को बेवजह डर या लगातार चिंता रहती है. तो इसे पितृ दोष का संकेत माना जाना चाहिए. इससे पता चलता है कि मृतक संतुष्ट नहीं हैं.
खाने में बाल: खाना खाते समय कभी-कभी बाल दिखना सामान्य बात है. लेकिन विद्वानों का कहना है कि अगर ऐसा अक्सर होता है तो यह इस बात का संकेत है कि आपके पितृ देवता आपसे नाराज हैं.
विवाह-संतान न होना: विवाह न होना या परिवार में संतान न होना भी पितरों के नाराज होने का कारण हो सकता है. ऐसा विशेषकर तब होता है जब परिवार में किसी अविवाहित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है. इसके अलावा दम्पति के लिए निःसंतानता भी पितरों की नाराजगी का संकेत हो सकता है.
ये भी पढ़ें: गणेश उत्सव के बाद क्या जरूरी है विसर्जन? अगर न करें ‘विघ्नहर्ता’ की विदाई तो क्या होगा, पंडित जी से समझें
ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2024 Mantra: गणेश पूजा में इन 7 मंत्रों का करें जाप, प्रसन्न होंगे बप्पा, पूरी कर देंगे मनोकामनाएं
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Pitru Paksha
FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 10:31 IST