भूलकर भी बड़े बुजुर्गों का अपमान न करें.छोटे और असहाय बच्चों को बिना किसी वजह से परेशान न करें.
हिन्दू धर्म में शनि देव को कर्मफलदाता और न्याय का देवता माना गया है, इसलिए जब किसी बड़ी परेशानी में लोग खुद को देखते हैं तो शनि देव के मंदिर जाकर उनसे उस मुश्किल से बचाने की प्रार्थना करते हैं. लेकिन कई बार व्यक्ति अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर जाता है, जिसकी सजा उसे भुगतनी पड़ती. ऐसा कहा जाता है कि जब आप कुछ असहाय लोगों को सताते हैं तो शनि देव अपनी दृष्टि आप पर डालते हैं और आपको उनकी नाराजगी झेलनी पड़ती है. इसलिए आपको भूलकर भी ऐसे लोगों का अपमान नहीं करना चाहिए. कौन हैं वे लोग? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.
1. बुजुर्गों को न सताएं
यदि आप घर के बड़े-बुजुर्गों का अपमान करते हैं या उन्हें सताते हैं तो शनि देव के क्रोध का पात्र बन सकते हैं. भूलकर भी बड़े-बुजुर्गों का अपमान न करें और उनकी ओर विशेष ध्यान दें, जिससे आपके जीवन की समस्याएं दूर हो सकें और घर में समृद्धि बनी रहे.
यह भी पढ़ें – शुक्र की घर वापसी से बन रहा मालव्य राजयोग, मेष सहित मालामाल होंगी 5 राशियां, होने वाला है भाग्योदय
2. गरीब और लाचार व्यक्ति
यदि आप किसी गरीब या असहाय व्यक्ति को सताते हैं या उसका अपमान करते हैं तो ध्यान रखें शनि देव आपकी इस हरकत से नाराज हो सकते हैं और आपको उनके क्रोध का सामना करना पड़ सकता है.
3. छोटे और असहाय
सनातनी परंपरा में बच्चों को भगवान का रूप कहा गया है, इसलिए जब आप छोटे और असहाय बच्चों को बिना किसी वजह से परेशान करते हैं तो इससे शनि देव नाराज हो सकते हैं. फिर आपकी जिंदगी में संकट आ सकते हैं.
4. नौकर-चाकर
कई बार ऐसा देखने में आता है कि लोग अपने घरों में काम करने वाले नौकर-चाकरों के साथ खराब व्यवहार करते हैं और कई बार उनका अपमान भी करते हैं. ऐसे में आपको शनि देव की कुदृष्टि का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें – शुरू होने वाला है पितृ पक्ष, जान लें इस दौरान तुलसी पूजा करनी चाहिए या नहीं? पंडित जी ने दूर किया असमंजस
5. काला श्ववान
कई बार सड़कों पर रहने वाले श्वान और उनके बच्चों को लोग परेशान करते हैं. खासतौर पर यदि आप किसी काले कुत्ते के साथ दुरर्व्यवहार करते हैं तो ध्यान रखें कि वह बोल नहीं सकता, लेकिन आपकी इस हरकत पर शनि देव क्रोधित हो सकते हैं.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 13:35 IST