Saturday, November 16, 2024
HomeBusinessGold Rate: शादी और त्योहारी सीजन को देख ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा...

Gold Rate: शादी और त्योहारी सीजन को देख ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा सोना

Gold Rate: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख और घरेलू स्तर पर शादी और त्योहारी सीजन के लिए खरीदारी बढ़ जाने की वजह से घरेलू सर्राफा बाजार में कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार 13 सितंबर 2024 को बहुमूल्य पीली धातु सोना दो महीने के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. वहीं, चांदी की कीमत भी करीब दो हजार रुपये की बढ़ गई. पिछले दो दिनों के दौरान चांदी करीब चार हजार रुपये महंगी हो गई है. इससे गुरुवार को भी चांदी की कीमत में करीब दो हजार रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. पिछले चार दिनों के अंतराल में चांदी करीब 5,200 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई

दिल्ली में सोना महंगा

ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन (एआईबीए) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, घरेलू बाजारों में लिवाली अच्छी रहने की वजह से दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना की कीमत में करीब 1,200 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसी के साथ सोना दो महीने की रिकॉर्ड हाई 75,550 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले सोना गुरुवार को 74,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इस बीच, 99.5% प्योर सोना भी 1,200 रुपये की तेजी के साथ 75,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इससे पहले गुरुवार को यह 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चार दिनों में चांदी की कीमत 5,200 रुपये चढ़ी

एआईबीए ने बताया कि चांदी की कीमत में भी लगातार चौथे दिन भी तेजी जारी रही और इसकी कीमत 2,000 रुपये की तेजी के साथ 89,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. उसने कहा कि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से उठान बढ़ा देने की वजह से चांदी महंगी हो गई. इससे पहले गुरुवार को चांदी 87,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. उसने कहा कि पिछले चार दिनों के दौरान चांदी की कीमतों में 5,200 रुपये प्रति किलो चढ़ गई है.

इसे भी पढ़ें: सट्टा मटका खेला तो जेल में निकलेगी हेकड़ी, इनकम टैक्स चाट लेगा सारी कमाई

शादी और त्योहार के लिए बढ़ी डिमांड

सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत संकेत की वजह से घरेलू सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें उछल गईं. निवेशकों को उम्मीद है कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट तक कटौती की जा सकती है. इसकी वजह से सोने की कीमत रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई. इसके अलावा, शादियों और त्योहरों का सीजन शुरू होने की वजह से भी इसकी खरीदारी बढ़ रही है. खरीदार सोने का विकल्प चुन रहे हैं, जिससे सोने की डिमांड बढ़ गई है.

इसे भी पढ़ें: साइबर क्रिमिनल के रडार पर ईपीएफ खाताधारी, एक झटके में खाता सफाचट करने की तैयारी

नई ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा सोना

कोटक सिक्योरिटीज में कमोडिटी रिसर्च की सहायक उपाध्यक्ष कायनात चैनवाला ने कहा कि डॉलर के कमजोर होने से शुक्रवार को सोने की कीमतें नई ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गईं. वहीं, कमोडिटी मार्केट के एक्सपर्ट बताते हैं कि ब्याज दरों में कटौती होने से सर्राफा की कीमतें सकारात्मक हो जाती हैं. इसका कारण यह है कि ब्याज दर में कटौती होने की वजह से गैर-ब्याज-असर वाली संपत्ति को रखने की अवसर लागत कम हो जाती है, जिससे यह निवेशकों के लिए आकर्षक हो जाती है.

इसे भी पढ़ें: Bank Holiday: आज से 5 दिन बैंक रहेंगे बंद? जान लें काम की बात


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular