सितंबर के महीने में चंद्रमा और गुरु की युति से गजकेसरी योग बनने जा रहा है. देवों के गुरु बृहस्पति इस समय वृषभ राशि में हैं, वहीं चंद्रमा वृषभ राशि में 22 सितंबर को सुबह 6 बजकर 9 मिनट पर गोचर करेगा. उस समय से गुरु और चंद्रमा की युति होगी और गजकेसरी योग का निर्माण होगा. यह युति 22 सितंबर से 24 सितंबर को सुबह 9 बजकर 55 मिनट तक रहेगा क्योंकि तब चंद्रमा वृषभ से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएगा. 23 सितंबर को गजकेसरी योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और अमृत सिद्धि योग का संयोग बना है. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि गजकेसरी योग के दिन किन 4 राशिवालों का गोल्डन टाइम शुरू होगा. उनको क्या-क्या लाभ हो सकते हैं.
गजकेसरी योग: इन 4 राशियों का चमकेगा भाग्य!
कर्क: कर्क राशि के स्वामी ग्रह चंद्रमा हैं और गजकेसरी योग से कर्क राशि के लोगों को लाभ होने की उम्मीद है. यह समय आपके लिए बहुत अच्छा होगा. इस दिन आपका कोई बड़ा सपना पूरा हो सकता है. आपके साथ कुछ ऐसी घटनाएं हो सकती हैं, जो आपके लिए यादगार और सुखद होंगी. इस समय में आपकी सेहत अच्छी रहेगी. आपका मन खुश रहेगा.
यह भी पढ़ें: परिवर्तिनी एकादशी पर 3 शुभ योग, पूजा से मिलेगा हजारों अश्वमेध यज्ञ का पुण्य, जानें मुहूर्त, पूजन विधि
नौकरीपेशा और बिजनेस करने वाले लोगों को कोई बड़ा काम मिल सकता है. नई डील मिलने से आपकी उन्नति की राह आसान हो सकती है. इससे आपके करियर को अच्छा ग्रोथ मिलेगा. चंद्रमा और गुरु की कृपा से आपके यश और कीर्ति में बढ़ोत्तरी होगी.
सिंह: आपकी राशि के लोगों के लिए भी गजकेसरी योग शुभ फलदायी हो सकता है. सकारात्मक प्रभाव के कारण आप इन दिनों में कोई नई गाड़ी खरीद सकते हैं. इसके अलावा मकान या फिर कोई महंगी वस्तु खरीद सकते हैं. आपकी प्रॉपर्टी में वृद्धि का योग है. जो लोग विवाह करने योग्य हैं, उनके लिए शादी का अच्छा प्रस्ताव आ सकता है.
प्रेम संबंध के लिए भी समय अनुकूल होगा. हालांकि इस बीच आप अपनी लव लाइफ को लेकर विचार कर सकते हैं. लव पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. इस दौरान आपका मनोबल मजबूत होगा और कार्य सफल हो सकते हैं.
तुला: चंद्रमा और गुरु की युति वाले दिन तुला राशिवालों को सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. यह आपके लिए शुभ रहेगा. इस दिन आप कोई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. इस दिन आपको कोई नया जीवनसाथी मिल सकता है या नया लव पार्टनर मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: कब से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि? जानें कलश स्थापना मुहूर्त, दुर्गा अष्टमी, महानवमी का दिन
इस दिन आप मांगलिक कार्यों में शामिल होंगे. आपके जीवन में किसी नए शख्स की एंट्री हो सकती है, जो आपका ज्ञान बढ़ा सकता है. वह समय-समय पर आपकी मदद भी कर सकता है.
मकर: गजकेसरी योग के दिन मकर राशि वालों को करियर में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. यदि आप इनका सही से उपयोग करते हैं तो तेजी से तरक्की हो सकती है और आपकी आमदनी भी बढ़ेगी. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. शिक्षा प्रतियोगिता से जुड़े लोगों को अपने कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है.
बिजनेस करने वाले लोगों को मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा. इस समय में आप अपनी नई योजना को लागू कर सकते हैं. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा और मानसिक शांति मिलेगी.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 10:44 IST