Saturday, November 16, 2024
HomeReligionकुंडली में विवाह की बनी हुई है दिक्कत, 10 में से कर...

कुंडली में विवाह की बनी हुई है दिक्कत, 10 में से कर लें कोई भी उपाय, जल्द बजेगी शहनाई!

कुंडली में ग्रहों की बदलती चाल शादी-विवाह में बाधा डालती है, अक्सर मन मुताबिक रिश्ता नहीं मिलता और रिश्ता मिल भी जाए तो असमंजस की स्थिति बनी रहती है. लेकिन सही समय पर सही ज्योतिषीय उपायों से इन ग्रहों को अनुकूल किया जा सकता है. विवाह पर ग्रहों का प्रभाव अलग-अलग उम्र पर अलग-अलग होता है, इसलिए अलग-अलग उम्र के लिए अलग उपाय करना उत्तम होता है.

किस उम्र में क्या करें उपाय (अगर आपकी उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच हो)
कई बार जानबूझकर लोग देर से शादी करते हैं, पर कई बार रिश्ता तय ना हो पाने की वजह से भी शादी में देरी होती है. अगर आपकी शादी में भी बार-बार अड़चनें आ रही हैं और आपकी उम्र 18 से 24 साल के बीच है तो ये ज्योतिषीय उपाय आपके लिए बेहद कारगर हो सकते हैं. बृहस्पतिवार की शाम को पीले कपड़े पहनें, शिव-पार्वती को संयुक्त रूप से एक ही माला अर्पित करें. शिव-पार्वती की संयुक्त पूजा करें और ‘ॐ गौरीशंकराय नमः’ का जाप करें, यह उपाय तीन महीने तक करें.

अगर आपकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है
आप शादी ना हो पाने की वजह से परेशान हैं तो बृहस्पतिवार को पीले कपड़े पहनकर पूजा करें. शिवलिंग पर सुगंध अर्पित करें. फिर जल की धारा चढ़ाएं. ‘ॐ पार्वतीपतये नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें. ये उपाय कम से कम नौ बृहस्पतिवार तक करें.

अगर आपकी उम्र 31 से 35 वर्ष के बीच है
कई बार कुंडली के ग्रह विवाह में ऐसी बाधाएं डालते हैं कि चाहकर भी इंसान किसी रिश्ते में नहीं बंध पाता. अगर आप की उम्र 31 के पार पहुंच गई है, लेकिन मनचाहा रिश्ता नहीं मिल पा रहा है तो घर के पिछले हिस्से में केले का पौधा लगाएं. बृहस्पतिवार को या तो केले के वृक्ष के नीचे बैठें या केले के पत्ते पर बैठें. इसके बाद ‘ॐ बृं बृहस्पतये” नमः का तीन माला जाप करें. बृहस्पतिवार के दिन नमक का सेवन न करें. यह प्रयोग 11 बृहस्पतिवार करें.

यह भी पढ़ें: भगवान विष्णु का पहला अवतार कौन सा है? जल प्रलय से बचाने के लिए बने तारणहार, पढ़ें पौराणिक कथा

उम्र पहुंच गई है 35 के पार तो करें ये उपाय
ज्योतिष के जानकारों की मानें तो हर उम्र पर ग्रहों का प्रभाव अलग होता है, इसलिए उम्र के मुताबिक शीघ्र विवाह के उपाय करने चाहिए. तो आइए जानते हैं कि 35 साल से ज्यादा उम्र में शीघ्र विवाह के अचूक उपाय क्या हैं. 108 बेलपत्र लें और हर बेलपत्र पर चन्दन से ‘राम’ लिखें. इसके बाद एक-एक करके सारे बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ाएं, हर बेलपत्र चढ़ाते समय ‘ॐ नमः शिवाय’ कहें. यह उपाय बृहस्पतिवार की सुबह या शाम को करें. यह उपाय 3 बृहस्पतिवार करें. आपका विवाह शीघ्र हो जाएगा.

इसके अलावा कुछ सामान्य उपाय भी हैं जो कुंडली में कोई दोष न होने पर भी किसी कारण से शादी में बाधा उत्पन्न होती है. अच्छी एज्यूकेशन, जॉब और सुंदर होने के बावजूद कही बात नहीं बन पाती और बनती भी है अगर तो कोई न अड़चन आ ही जाती है. अगर आप भी या आपका कोई करीबी ऐसी परेशानियों का सामना कर रहा है और थक चुका है तो आज हम इसके उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर इसी साल तय हो जाएगी आपकी शादी.

विवाह के लिए 10 ज्योतिष उपाय

1- कुंवारी कन्याओं को शुक्रवार के दिन खीर और मिष्टान भोजन करवाएं और सुहागन स्त्रियों को सुहाग सामग्री बांटे. नियमपूर्वक 16 शुक्रवार ऐसा करने से विवाह बाधा दूर होती है.

2- आप अपनी लंबाई के बराबर मौली लेकर सोमवार के दिन शिव पार्वती की प्रतिमा को एक साथ लपेटें, इसके बाद भगवान शिव और पार्वती का दूध से अभिषेक करें.

3- विवाह योग्य युवक-युवती जिस पलंग पर सोते हों, उसके नीचे लोहे की वस्तुएं या किसी तरह का कोई खराब सामान या कबाड़ नहीं रखना चाहिए. इससे विवाह में बाधाएं आती हैं.

यह भी पढ़ें: निर्धन को भी करोड़पति बना देता है यह राजयोग, क्या आपकी कुंडली में यह है? इन उपायों से करें सक्रिय

4- हर गुरुवार और पूर्णिमा पर वट वृक्ष की 108 परिक्रमा करें. गुरुवार को वट वृक्ष, पीपल, केले के वृक्ष पर जल अर्पित करें.

5- अगर लड़की की शादी में कोई रूकावट आ रही है तो 5 नारियल ले लें और शिवलिंग के आगे रख कर ऊँ श्रीं वर प्रदाय श्री नामः मंत्र का पांच माला जाप करें, जाप के बाद पांचों नारियल शिवलिंग पर चढ़ा दें.

6- गुरुवार को गाय को आटे के पेड़े पर थोड़ी सी हल्दी लगाकर, थोड़ा सा गुड़ और चने की दाल खिलाएं.

7- रोज शिव-पार्वती की एक साथ पूजा करने से भी विवाह से संबंधित आ रही परेशानियां दूर हो सकती हैं.

8- हर गुरुवार पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करना चाहिए. भोजन में केसर का सेवन करने से विवाह शीघ्र होने की संभावनाएं बनती है.

9- गुरुवार के दिन केले की जड़ को पीले कपड़े में लपेट कर बाजू में बांध लें और भगवान विष्णु की नियमित पूजा करें.

10- कन्या विवाह में आने वाली बाधा दूर करने के लिए एक टोटका यह आजमा सकती हैं कि रात में तांबे के लोटे में जल भरकर सिराहने रखें और सूर्योदय से पहले उठकर बिना कुछ बोले इस जल से सिर धोएं और बिना पीछे मुड़े वापस आकर अपने स्थान पर सो जाएं. नियमित ऐसा करने से विवाह के योग प्रबल होते हैं.

किसी भी उपाय से पहले उत्तम होगा कि किसी अच्छे एवं विशेषज्ञ ज्योतिष से कुंडली दिखाकर सलाह भी लें.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular