भाद्रपद पूर्णिमा हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को होती है. भाद्रपद पूर्णिमा के दिन व्रत रखकर सत्यनारायण भगवान और चंद्रमा की पूजा करने का विधान है. इस बार भाद्रपद पूर्णिमा का व्रत और स्नान दान अलग-अलग दिन हैं. भाद्रपद पूर्णिमा से ही पितृ पक्ष का भी प्रारंभ होता है, जो 16 दिनों तक चलता है. भाद्रपद पूर्णिमा के दिन पूर्णिमा श्राद्ध किया जाता है. पूर्णिमा की रात आप माता लक्ष्मी की पूजा करके अपने जीवन में सुख, समृद्धि और धन प्राप्त कर सकते हैं. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं कि भाद्रपद पूर्णिमा कब है? भाद्रपद पूर्णिमा का व्रत और स्नान-दान किस दिन है?
भाद्रपद पूर्णिमा 2024 तारीख
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस साल भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि 17 सितंबर मंगलवार को दिन में 11 बजकर 44 मिनट से प्रारंभ हो रही है. इस तिथि का समापन 18 सितंबर बुधवार को सुबह 8 बजकर 4 मिनट पर होगा. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर भाद्रपद पूर्णिमा 18 सितंबर को मान्य है.
यह भी पढ़ें: कब लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण? 12 घंटे पहले लगता है सूतक काल, जानें तारीख और समय
भाद्रपद पूर्णिमा व्रत 2024 मुहूर्त
इस साल भाद्रपद पूर्णिमा का व्रत 17 सितंबर मंगलवार को रखा जाएगा. उस दिन चंद्रोदय शाम को 6 बजकर 3 मिनट पर होगा. जो लोग व्रत रखेंगे, वे चंद्रमा की पूजा शाम को 06:03 बजे के बाद करें, जब अंधेरा हो जाए. उस दिन ही सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन कर सकते हैं. सत्यनारायण भगवान की पूजा करने से जीवन में सुख, समृद्धि और शांति आती है.
रवि योग में है भाद्रपद पूर्णिमा व्रत 2024
भाद्रपद पूर्णिमा के दिन रवि योग बन रहा है. उस दिन रवि योग सुबह में 6 बजकर 7 मिनट से प्रांरभ होगा और यह दोपहर में 1 बजकर 53 मिनट तक रहेगा. रवि योग में पूजा पाठ करना ठीक है क्योंकि इसमें सभी प्रकार के दोष दूर हो जाते हैं. रवि योग में सूर्य का प्रभाव अधिक होता है.
यह भी पढ़ें:कब है अनंत चतुर्दशी? उस दिन होगा गणेश विसर्जन, जान लें तारीख, मुहूर्त और महत्व
भाद्रपद पूर्णिमा 2024 स्नान और दान
इस साल भाद्रपद पूर्णिमा का स्नान और दान 18 सितंबर को होगा. उस दिन सूर्योदय 6 बजकर 8 मिनट पर होगा. पूर्णिमा तिथि की समाप्ति से पूर्व आपको भाद्रपद पूर्णिमा का स्नान और दान कर लेना चाहिए. इस दिन आप चंद्रमा से जुड़ी वस्तुओं का दान कर सकते हैं. इससे चंद्र दोष दूर होगा और पुण्य की भी प्राप्ति होती है.
भाद्रपद पूर्णिमा से शुरू हो रहा पितृ पक्ष 2024
हर साल भाद्रपद पूर्णिमा से पितृ पक्ष की शुरूआत होती है. इस साल 17 सितंबर को भाद्रपद पूर्णिमा से पितृ पक्ष प्रारंभ हो रहा है. पितृ पक्ष के पहले दिन यानी भाद्रपद पूर्णिमा को पूर्णिमा श्राद्ध तिथि है. इस दिन उन पितरों का श्राद्ध करते हैं, जिनका निधन किसी भी पूर्णिमा तिथि को हुआ हो.
Tags: Dharma Aastha, Pitru Paksha, Religion
FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 09:23 IST