Thursday, October 17, 2024
HomeBusinessGold Rate: सर्राफा बाजार में 700 रुपये तक गिर गया सोना, Rs...

Gold Rate: सर्राफा बाजार में 700 रुपये तक गिर गया सोना, Rs 2000 घट गया चांदी का भाव

Gold Rate: सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है. वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट आने की वजह से सर्राफा बाजार में सोना 700 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है. चांदी के दाम में 2000 रुपये प्रति किलो तक की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन (एआईबीए) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार 9 सितंबर 2024 को सोने की कीमत 700 रुपये टूटकर 73,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इससे शुक्रवार को सोना 74,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोने की ही तरह चांदी का भाव 2,000 रुपये लुढ़ककर 83,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. शुक्रवार को चांदी 85,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इस बीच, 99.5% प्योर सोना भी 500 रुपये गिरकर 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि पिछला बंद भाव 73,850 रुपये था.

अमेरिका में रोजगार के आंकड़ों से निवेशकों में बढ़ा संदेह

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिका में मिक्स्ड रोजगार आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व की आगामी ब्याज दरों में कटौती को लेकर निवेशकों में संदेह बढ़ने से सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने में गिरावट आ गई. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ कमोडिटी रिसर्च विश्लेषक मानव मोदी के अनुसार, पिछले सप्ताह के अंत में सोने की कीमत में गिरावट आई. उन्होंने कहा कि व्यापारी इस सप्ताह के अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. इसमें मुद्रास्फीति और उत्पादक मूल्य सूचकांक (पीपीआई) शामिल हैं, ताकि ब्याज दरों पर फेडरल रिजर्व के अगले कदम का अनुमान लगाया जा सके.

वायदा बाजार में भी सोना सस्ता

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ओर से सौदों का आकार घटाने की वजह से वायदा कारोबार सोने की कीमत 125 रुपये की गिरावट के साथ 71,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर महीने की डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 125 रुपये यानी 0.18% की गिरावट के साथ 71,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 14,825 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख न्यूयॉर्क में सोना 0.38% की गिरावट के साथ 2,488.05 डॉलर प्रति औंस रह गया.

इसे भी पढ़ें: SIP से करनी है करोड़ों की कमाई तो जानना होगा फॉर्मूला, वरना नुकसान गारंटीड

चांदी वायदा कीमतों में तेजी

वहीं, मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 116 रुपये की तेजी के साथ 82,873 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 116 रुपये यानी 0.14% की तेजी के साथ 82,873 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 32,917 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 28.30 डॉलर प्रति औंस हो गई.

इसे भी पढ़ें: टाटा-अंबानी नहीं… भारत का यह इकलौता शख्स बना ट्रेन का मालिक


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular