Saturday, November 23, 2024
HomeBusinessTata Steel Tinplate: टाटा स्टील के बाद टिनप्लेट में भी बोनस समझौता,...

Tata Steel Tinplate: टाटा स्टील के बाद टिनप्लेट में भी बोनस समझौता, अधिकतम एक लाख रुपए मिलेंगे

Tata Steel Tinplate Bonus News|जमशेदपुर, अशोक झा : टाटा स्टील के बाद अब टाटा स्टील टिनप्लेट डिवीजन ( पुराना नाम टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड) में भी बोनस समझौता हो गया है. टाटा स्टील टिनप्लेट डिवीजन के कर्मचारियों को 17.89 प्रतिशत बोनस मिलेगा. कर्मचारियों को अधिकतम 1 लाख 694 रुपए बोनस मिलेगा.

860 कर्मचारियों में बंटेंगे 4.68 करोड़ रुपए

इस बार कंपनी के 860 कर्मचारियों के बीच 4 करोड़ 68 लाख बोनस की राशि बंटेगी. पिछले साल 895 कर्मियों के बीच 5 करोड़ 31 लाख 70 हजार 319 रुपए बोनस बंटा था. सोमवार की शाम कंपनी प्रबंधन और यूनियन के बीच बोनस समझौते पर हस्ताक्षर हुआ. पिछले साल कर्मचारियों को 20 प्रतिशत बोनस मिला था.

बोनस समझौते पर इन लोगों ने किये हस्ताक्षर

गत वर्ष टिनप्लेट के पुराने ग्रेड के कर्मचारियों को अधिकतम 85,122 रुपए और न्यूनतम 53,897 रुपए मिले थे. एनएस ग्रेड के कर्मचारियों को अधिकतम 64,034 रुपए और न्यूनतम 19,728 रुपए बोनस मिले थे. बोनस समझौते पर यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल, महामंत्री मनोज कुमार सिंह, वाइस प्रेसिडेंट सतनाम सिंह, गौतम दे, मुन्ना खान,अस्सिटेंट सेक्रेटरी, वकील खान, साईं बाबू राजू, जगजीत सिंह, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, सह कोषाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार सिंह ने हस्ताक्षर किए.

Also Read : टाटा स्टील में हो गया समझौता, 4 लाख रुपए तक मिलेगा बोनस, 13 को अकाउंट में आएंगे पैसे

Also Read : TATA Steel Bonus Announced: टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 17.89 प्रतिशत मिलेगा बोनस

Jharkhand Trending Video


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular