Saturday, October 19, 2024
HomeWorldUS Election 2024 : हिंदुओं के दिल में डोनाल्ड ट्रंप, हिंदूज फॉर...

US Election 2024 : हिंदुओं के दिल में डोनाल्ड ट्रंप, हिंदूज फॉर अमेरिका फर्स्ट कमला हैरिस के विरोध में

US Election 2024 : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कई तरह की खबरें आ रहीं हैं. इस बीच चुनाव में हिंदुओं के रुझान को लेकर ताजा खबर आ रही है. दरअसल, नवगठित संगठन ‘हिंदूज फॉर अमेरिका फर्स्ट’ की ओर से ऐलान किया गया है कि वह राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करेगा. वह डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के खिलाफ अभियान शुरू करेगा.

‘हिंदूज फॉर अमेरिका फर्स्ट’ के अध्यक्ष और संस्थापक उत्सव संदूजा की ओर से इस बाबत जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा कि ट्रंप इंडिया के समर्थक हैं उनके विपरीत हैरिस ने भारत और भारत के लोगों के लिए अपमानजनक बयानबाजियां की हैं. बाइडन-हैरिस प्रशासन ने सीमा को सुरक्षित नहीं रखा. हैरिस राष्ट्रपति जो बाइडन के बाद दूसरे नंबर की ताकतवर नेता हैं लेकिन उन्होंने अमेरिका में अवैध प्रवासियों को आने से रोकने के लिए कुछ नहीं किया.

तस्करी की घटनाओं में भारी वृद्धि : उत्सव संदूजा

उत्सव संदूजा ने कहा कि अवैध तरीके से लोगों के आने पर अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है और इसका असर अल्पसंख्यक समुदायों पर पड़ रहा है, विशेष रूप से कई एशियाई-अमेरिकी कारोबारियों पर. ट्रंप इंडिया के समर्थक हैं. उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बेहतरीन संबंध हैं और उन्होंने कई रक्षा परियोजनाओं पर सहयोग किया, जिससे भारत को चीन का सामना करने में मदद मिलेगी.

Read Also : US Election 2024 : मार्क जुकरबर्ग को जेल में डाल देंगे डोनाल्ड ट्रंप, दी धमकी

‘हिंदूज फॉर अमेरिका फर्स्ट’ कहां करेगा चुनाव प्रचार?

उत्सव संदूजा ने कहा कि ‘हिंदूज फॉर अमेरिका फर्स्ट’ जॉर्जिया, उत्तरी कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, एरिजोना और नेवादा जैसे राज्यों में हिंदू समुदाय के बीच कमला हैरिस के पक्ष में मतदान नहीं करने का अनुरोध करेंगे.
(इनपुट पीटीआई)


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular