ITC: इंडियन टुबैको कंपनी लिमिटेड (आईटीसी लिमिटेड) देश में केवल तंबाकू से संबंधित उत्पादों का उत्पादन का और बिक्री नहीं करती, बल्कि आम आदमी के जीवन से जुड़े जरूरी सामानों का भी उत्पादन और बिक्री करती है. इसमें खास बात यह है कि आईटीसी आपकी रसोई के साथ-साथ पूजा घर को भी महकाने वाले सामान का निर्माण करती है. खबर है कि आईटीसी ने त्योहारी सीजन में पूजा में इस्तेमाल आने वाली सामग्रियों में नई सुगंधित मंगलदीप अगरबत्ती को बाजार में लॉन्च किया है.
एक पैक में तीन प्रोडक्ट उपलब्ध
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि आईटीसी के मंगलदीप सेंटेड अगरबत्ती 3 इन 1 के एक ही पैक में उपलब्ध है, जिनमें तीन मनमोहक सुगंध मिलती है. कंपनी का दावा है कि इसकी खुशबू आपकी पूजा घर महकने के साथ आपके पड़ोस में भी इसका सुगंध फैलेगी. आईटीसी का कहना है कि इसे तीन इंटरनेशनल परफ्यूम और यह 0% चारकोल कंटेंट से तैयार किया गया है. इसकी लंबे समय तक टिकी रहने वाली सुगंध आपके पूजा घर को शानदार तरीके से महकाती है.
पूजा के समय सुगंध को महत्व देते हैं लोग
मीडिया से बातचीत करते हुए आईटीसी लिमिटेड के मैचेज एवं अगरबत्ती बिजनेस डिवीजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव तायल ने कहा कि आईटीसी मंगलदीप में हमारा मिशन है कि खुशबू की शक्ति के साथ हम आपके जीवन को और भी बेहतर बना सकें. मंगलदीप सेंट का लॉन्च हमारी इसी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है. इस पैक के साथ अब हमारे ग्राहकों को अलग-अलग पैक खरीदने की जरूरत नहीं है. अब वे एक ही पैक में तीन अलग-अलग खुशबुओं का आनंद वाले उत्पाद को खरीद सकेंगे. हमारी विस्तृत ग्राहक रिसर्च बताती हैं कि पूजा के लिए या घर के माहौल को बेहतर बनाने के लिए लोग बेहतरीन सुगंधों को सबसे अधिक प्राथमिकता देते हैं.
इसे भी पढ़ें: सुकन्या समृद्धि योजना में खोले हैं बेटी का खाता तो बचा लीजिए, वरना हो जाएगा बंद
रिटेल स्टोर के साथ ऑनलाइन बिक्री
गौरव तायल ने कहा कि मंगलदीप सेंट 3 इन 1 रिटेल स्टोर, मार्ट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. मंगलदीप सेंट की इस नई पेशकश के साथ आईटीसी मंगलदीप आपकी हर दिन की पूजा में एक प्रीमियम और बेहद खास सुगंधित अनुभव प्रदान करने की अग्रणी भूमिका निभा रहा है.
इसे भी पढ़ें: 37 लाख से अधिक रेलवे के कमर्चारियों को UMID, सिर्फ 100 रुपये में टॉप के हॉस्पिटल में फ्री इलाज