Tuesday, October 22, 2024
HomeWorldMilitary Power: चीन से शक्तिशाली हैं केवल 2 देश, इस देश का...

Military Power: चीन से शक्तिशाली हैं केवल 2 देश, इस देश का जवान अबतक नहीं हुआ शहीद

Military Power: दुनिया के कई देश वर्तमान में भीषण युद्ध की चपेट में हैं. रूस जैसा पावरफुल देश हो या फिर इजराइल जैसा देश, ये अपने पड़ोसियों के साथ जंग कर रहे हैं. इस बीच आइए एक नजर डालते हैं कि किसके पास कितना ताकत है. सेना के पावर के आधार पर जो रैंकिंग की जाती है उसपर नजर डालें तो, बहुत से देश लगातार अपनी सेना को और पावरफुल बनाने में ध्यान दे रही है. जहां शीर्ष 10 शक्तिशाली देशों के पास काफी प्रभावशाली सैन्य क्षमता मौजूद है. वहीं एक ऐसा देश है जिसने आजतक किसी भी युद्ध में भाग नहीं लिया. तो आइए जानते हैं विस्तार से…

किस देश के पास ज्यादा सैन्य पावर?

ग्लोबल फायरपावर की सैन्य शक्ति रैंकिंग 2024 में 145 देशों का मूल्यांकन किया गया. इसमें 60 से अधिक इंडिविजुअल फैक्टर को ध्यान में रखा गया, जैसे सेना के जवान, मिलिट्री इक्विपमेंट, फाइनेंशियल स्टेबिलिटी आदि. ये पावरइंडेक्स स्कोर में योगदान करते हैं. 2024 के लिए दुनिया की शीर्ष 10 सबसे शक्तिशाली सेनाओं की बात करें तो अमेरिका पहले नंबर पर काबिज है. इसके बाद क्रमश: रूस, चीन, भारत, दक्षिण कोरिया, यूके, जापान, तुर्किये, पाकिस्तान, इटली का नाम शामिल हैं.

किस देश का जवान अबतक शहीद नहीं हुआ?

एक ऐसा देश है जिसका कोई भी जवान आजतक युद्ध में शहीद नहीं हुआ है. इस देश का नाम स्विट्जरलैंड है. फैक्ट यह है कि स्विट्जरलैंड स्थायी तटस्थता की नीति से जुड़ा हुआ है. इस नीति को वह करीब 200 वर्षों से बनाए हुए है. स्विट्जरलैंड ने 1815 में वियना कांग्रेस के बाद ‘स्थायी तटस्थता’ की नीति को अपनाया. इस नीति की खास बात यह है कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय संघर्ष या युद्ध में शामिल न होने का संकल्प देश लेता है और उसका पालन करता है. यही वजह रही कि स्विट्जरलैंड ने फस्ट वर्ल्ड वॉर और सेकंड वर्ल्ड वॉर जैसे महाविनाशक युद्ध में भी अपनी तटस्थता को बनाए रखी.

Read Also : Indian Army Power: सेना को और पावरफुल बनाएगी मोदी सरकार, सुनकर छूट रहे दुश्मन के पसीने


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular