Sunday, November 17, 2024
HomeSportsParis Paralympics 2024: पेरिस में भारत का गोल्डन 'पंच', 24 मेडल के...

Paris Paralympics 2024: पेरिस में भारत का गोल्डन ‘पंच’, 24 मेडल के साथ अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Paris Paralympics 2024: भारत का पैरालंपिक में पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 पदक का था लेकिन अब तक पेरिस में पैरा खिलाड़ियों ने 24 पदक जीतकर उस प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया.

भारत ने गोल्ड का लगाया ‘पंच’

भारतीय खिलाड़ियों ने अबतक पांच गोल्ड मेडल जीत लिए हैं. तीरंदाजी में एक, एथलेटिक्स में दो, बैडमिंटर में एक और शूटिंग में एक गोल्ड मेडल भारत ने जीता.

गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी

शूटिंग – अवनि लेखरा
बैडमिंटन – नितेश कुमार
एथलेटिक्स – धरमबिर और सुमित
तीरंदाजी – हरविंदर सिंह

भारत खाते में अबतक 9 सिल्वर मेडल और 10 कांस्य पदक

भारत ने पैरालंपिक में अबतक 9 सिल्वर और 10 कांस्य पदक जीत लिए हैं. जिसमें एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा 6, बैडमिंटन में दो और शूटिंग में एक सिल्वर मेडल आए हैं.

सिल्वर जीतने वाले खिलाड़ी

शूटिंग – मनीष नरवाल
बैडमिंटन – तुलसीमति मुरुगेसन और यथिराज सुहास लालिनाकेरे
एथलेटिक्स – प्रणव सूरमा, अजीत सिंह, योगेश कथुनिया, सचिन सरजेराव खिलाड़ी, शरद कुमार और निषाद कुमार.

कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी

तीरंदाजी – शीतल देवी और राकेश कुमार
एथलेटिक्स – मरियप्पन थंगावेलु, सुन्दर सिंह गुर्जर, प्रीति पाल, प्रीति पाल और दीप्ति जीवनजी.
बैडमिंटन – मनीषा रामदास और नित्या श्री सिवान सुमति.
शूटिंग – रुबीना फ्रांसिस, मोना अग्रवाल.

खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की

खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की सराहना की और उम्मीद जताई कि खिलाड़ी बचे हुए दो दिनों में और अधिक पदक जीतेंगे. मांडविया ने महिलाओं की 400 मीटर टी20 कांस्य पदक विजेता धाविका दीप्ति जीवनजी को सम्मानित किया. मांडविया ने कहा, खिलाड़ियों ने सिर्फ अपना कौशल ही नहीं दिखाया बल्कि देश को गौरवान्वित भी किया है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular