Tuesday, December 17, 2024
HomeSportsIPL 2025: राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच के तौर पर...

IPL 2025: राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच के तौर पर करेंगे वापसी

IPL 2025: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ने वाले हैं. द्रविड़ टीम के मुख्य कोच के रूप में वापसी करने वाले हैं. फ्रेंचाइजी के साथ बातचीत आखिरी चरण में है और वह जल्दी ही मुख्य कोच का पद संभालेंगे. जून में बारबाडोस में भारत की खिताबी जीत के बाद ब्रेक लेने वाले राहुल द्रविड़ इस साल के आखिर में होने वाली आईपीएल नीलामी से पहले खिलाड़ियों के रिटेंशन जैसे अहम मसलों पर काम करना शुरू करेंगे. पिछले तीन साल से रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक पद पर काबिज कुमार संगकारा इस भूमिका में बने रहेंगे.

राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और मेंटोर भी रह चुके हैं

राहुल द्रविड़ 2012 और 2013 में रॉयल्स के कप्तान थे और दो साल मेंटोर भी रहे. इसके बाद वह 2016 में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े और बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख रहे. वह 2021 में एनसीए से निकलकर रवि शास्त्री की जगह भारतीय टीम के मुख्य कोच बने. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार द्रविड़ के कार्यकाल में भारत के बल्लेबाजी कोच रहे विक्रम राठौड़ रॉयल्स के सहायक कोच बन सकते हैं.

18 साल की उम्र से मिलेगा मंईयां सम्मान का लाभ, देखें वीडियो


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular