Thursday, October 17, 2024
HomeBusinessPenny Stock: जमश्री रियल्टी का पिद्दी सा पेनी स्टॉक बना सनसनी

Penny Stock: जमश्री रियल्टी का पिद्दी सा पेनी स्टॉक बना सनसनी

Penny Stock: रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन के कारोबार से जुड़े पिद्दी सा दिखने वाला पेनी स्टॉक जमश्री रियल्टी ने पिछले 36 दिनों से शेयर बाजारों में धमाल मचा रखी है. आलम यह है कि इस कंपनी के पेनी स्टॉक ने पिछले 30 दिनों के दौरान 48.49% का रिटर्न दिया है. 5 अगस्त 2024 को जमश्री रियल्टी का शेयर की कीमत 195.27 रुपये प्रति शेयर थी, जो 3 सितंबर 2024 को बढ़कर 289.95 रुपये प्रति शेयर हो गया है. चौंकाने वाली बात यह भी है कि इस पेनी शेयर ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को 413.73% तक रिटर्न दिया है. 4 मार्च 2024 को इसकी कीमत 56.44 रुपये प्रति शेयर थी. वहीं, साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को इस शेयर की कीमत 42.33 रुपये प्रति शेयर थी. इन 8 महीनों में इस पेनी स्टॉक ने अपने निवेशकों को 584.98% तक का रिटर्न दिया है.

जुलाई 1995 में जमश्री रियल्टी के शेयर की हुई थी लिस्टिंग

करीब 202.57 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली रियल स्टेट कंपनी जमश्री रियल्टी के स्टॉक की शेयर बाजार में लिस्टिंग 14 जुलाई 1995 को 58.26 के भाव पर हुई थी. 5 जनवरी 2001 को इसका शेयर गिरकर 1.83 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया था. इसके बाद 12 अगस्त 2005 को इसका शेयर बढ़कर 31.88 रुपये के स्तर तक चढ़ा, जो उतार-चढ़ाव के बीच 13 मई 2020 तक 12.85 रुपये के स्तर पर रहा. 31 अगस्त 2020 को इसमें थोड़ी तेजी आई और यह 22.22 रुपये के स्तर पर पहुंचा. इस पेनी स्टॉक ने अपने निवेशकों को असली रिटर्न 19 जुलाई 2021 से देना शुरू किया, जब यह 47.00 की ऊंचाई पर पहुंच गया. इसके बाद से लेकर अब तक यह रोजाना एक नई ऊंचाई को छूता जा रहा है और अब इसका स्टॉक 289.95 पैसे के स्तर पर पहुंच गया.

इसे भी पढ़ें: फ्री आधार अपडेट कराने का सुनहरा मौका, UIDAI की ये है आखिरी तारीख

जमश्री रियल्टी के राजस्व में 21.85% बढ़ोतरी

ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, करीब 35 कर्मचारियों वाली जमश्री रियल्टी का राजस्व वर्ष 2023 में 21.85% बढ़कर 6.73 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्तीय वर्ष में इसके क्षेत्र की औसत राजस्व वृद्धि 25.65% थी. पिछले वर्ष इसका शुद्ध लाभ 20.22% बढ़कर 3.4 करोड़ हो गया. पिछले वित्तीय वर्ष में इसके क्षेत्र की औसत शुद्ध लाभ में वृद्धि 115.72% थी. इसके अलावा, पिछले वर्ष इसके स्टॉक की कीमत में 505.98% की वृद्धि हुई और इसने अपने क्षेत्र से 391.52% बेहतर प्रदर्शन किया. जमश्री रियल्टी लिमिटेड ( पहले जमश्री रणजीतसिंहजी स्पिनिंग एंड वीविंग मिल्स कंपनी लिमिटेड के नाम से विख्यात) ने 1907 में सोलापुर में एक समग्र कपड़ा मिल के रूप में परिचालन शुरू किया था.

इसे भी पढ़ें: लाखों सरकारी कर्मचारियों का इंतजार खत्म! इस डेट को DA का ऐलान कर सकती है सरकार

जमश्री रियल्टी के शेयर में जोरदार तेजी

रियल एस्टेट कंपनी जमश्री रियल्टी का शेयर पिछले 35-36 दिनों से लगातार अपर सर्किट पर है. इसने 30 अगस्त को 2% अपर सर्किट पर 278.75 रुपये प्रति शेयर के नए 52-सप्ताह के उच्च स्तर को छुआ था. यह जमश्री की ओर से लगाया गया 34वां अपर सर्किट रहा. मंगलवार 3 सितंबर 2024 को कंपनी के शेयर 1.99% अपर सर्किट के साथ 289.95 रुपये के 52 सप्ताह की ऊंचाई को छू लिया. यह लगातार 36वां दिन है, जब बीएसई में यह अपर सर्किट पर कारोबार कर रहा है. इसका मतलब है कि जमश्री रियल्टी का शेयर लगातार तेजी में है.

नोट: प्रभात खबर किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता. यह बाजार जोखिमों के अधीन है. बिना किसी विशेषज्ञ की सलाह के किसी भी कंपनी के शेयर में पैसा लगाना नुकसानदेह भी हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: हरतालिका तीज पर पत्नी को करें गोल्ड ज्वैलरी गिफ्ट, सोना हो गया है सस्ता


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular