Sunday, November 17, 2024
HomeReligionआपके किचन हैं ये 3 वास्तु दोष तो तुरंत कर लें सुधार,...

आपके किचन हैं ये 3 वास्तु दोष तो तुरंत कर लें सुधार, नहीं तो बीमारी-कंगाली कर देगी परेशान!

हिंदू धर्म में लोग अपने घर का निर्माण वास्तु के अनुसार कराते हैं. यदि वास्तु के अनुसार घर नहीं होता है तो कई परेशानियां पैदा हो जाती हैं. घर में किचन महत्वपूर्ण होता है. किचन में भी वास्तु का पूरा ध्यान रखा जाता है. यदि किचन में वास्तु दोष होगा तो कई प्रकार की समस्याएं पैदा हो जाती हैं, जो आपकी सेहत और धन दोनों की ही प्रभावित करता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, किचन को घर की पूर्व-दक्षिण दिशा यानी अग्नि कोण में बनाना चाहिए. माना जाता है कि इस दिशा में किचन बनाने से घर में सुख-समृद्धि आती है और अन्न का भंडार भरा रहता है. साथ ही, घर के सदस्य हमेशा सुखी रहते हैं.

इस दिशा में किचन से होती है धन हानि और बीमारी
दक्षिण दिशा में मुंह करके रोटी बनाना शुभ नहीं माना जाता. दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके खाना बनाना सही नहीं माना जाता है, यह दिशा यम की दिशा मानी जाती है और इस दिशा में खाना पकाने से स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है एवं घर की आर्थिक स्थिति भी खराब हो सकती है. इस दिशा को राहु का प्रतीक भी माना जाता है. ऐसे में शास्त्रों के मुताबिक इधर चूल्हा का मुंह रखने की वजह से नकारात्मक ऊर्जाओं का प्रभाव बढ़ता है, जिससे घर में आपसी क्लेश बढ़ने की आशंका अधिक हो जाती है.

यह भी पढ़ें: सितंबर में 3 बड़े ग्रहों का गोचर, 4 राशिवालों पर होगा शुभ प्रभाव, बढ़ेगी सुख-समृद्धि, नए मकान का योग!

चूल्हा और सिंक यदि साथ हैं तो होगा संघर्ष
गैस स्टोव और सिंक एक दूसरे के पास नहीं होने चाहिए क्योंकि आग और पानी का एक स्थान पर होने से संघर्ष होता है और परिवार के सदस्यों के बीच झगड़े का कारण बन जाता है.

किचन टूल्स को रखें इस दिशा में
रसोई के अंदर की सभी वस्तुएं अग्नि का प्रतिनिधित्व करती हैं, इसलिए गैस स्टोव, सिलेंडर, माइक्रोवेव ओवन और टोस्टर जैसे अन्य उपकरणों को रसोई के दक्षिण-पूर्व भाग में रखा जाना चाहिए. इन वस्तुओं को इस तरह से रखा जाना चाहिए कि खाना बनाते समय व्यक्ति का मुख पूर्व दिशा की ओर हो.

किचन बनाते समय रखें ये सावधानी
1. उत्तर-पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम दिशा में किचन बनाने से बचना चाहिए.

2. दक्षिण दिशा में गैस या चूल्हा नहीं रखना चाहिए.

3. रसोई का सिंक रसोई के उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए. सकारात्मक प्रभाव के लिए, फ्रिज और स्टोरेज अलमारी को दक्षिणी और पश्चिमी दीवारों के साथ व्यवस्थित किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Daily Horoscope: आज इन 3 राशि वालों की लगेगी लॉटरी, कठिनाइयां भी होंगी दूर, सावधानी बरतें वरना आएंगी परेशानियां

रसोई में क्या किस दिशा में होना चाहिये-
1. किचन में खाना बनाते समय मुंह पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए.

2. किचन का मुख्य स्थान जहां चूल्हा रखा जाता है, पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा में होना चाहिए.

3. सिंक और ड्रेनेज उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए.

4. भोजन और अन्य भंडारण को दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखना चाहिए.

5. घर के मुख्य दरवाज़े के बाहर से किचन का चूल्हा दिखाई नहीं देना चाहिए

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu tips


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular