Sunday, November 17, 2024
HomeBusinessGold Price: बुलियन मार्केट में मिल्खा सिंह बन गया सोना, चांदी उड़नपरी

Gold Price: बुलियन मार्केट में मिल्खा सिंह बन गया सोना, चांदी उड़नपरी

Gold Price: ज्वैलरी विक्रेताओं की मांग में आई उछाल की वजह से घरेलू सर्राफा बाजार में सोना का भाव (Gold Price) मिल्खा सिंह टाइप दौड़ लगाकर ऊपर चढ़ गया. वहीं, चांदी की कीमत (Silver Price) भी उड़नपरी की तरह फटाक से बढ़ गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मंगलवार 27 अगस्त 2024 को दिल्ली के सर्राफा बाजार (Bullion Market) में सोने का भाव 550 रुपये की तेजी के साथ 74,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को 99.9% शुद्धता वाले सोने का भाव 73,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि चांदी की कीमत भी 1,200 रुपये के उछाल के साथ 88,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 87,000 रुपये प्रति किलोग्राम था. इस बीच, दिल्ली में 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 550 रुपये के उछाल के साथ 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना के भाव में गिरावट

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों के अपेक्षा से बेहतर रहने और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेजी के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने (Gold) में मामूली गिरावट आई. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड में कमोडिटी रिसर्च के वरिष्ठ विश्लेषक मानव मोदी के अनुसार, सोने की कीमतों में गिरावट आई, लेकिन ये पिछले सप्ताह के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर बनी रहीं. इसका कारण यह है कि अमेरिकी ब्याज दरों में कमी की संभावना ने डॉलर को कमजोर किया और धातु बाजारों के लिए बेहतर संभावनाएं पेश कीं.

इसे भी पढ़ें: गजब का है ICICI Prudential का वैल्यू डिस्कवरी फंड, जानें कितना मिलता है रिटर्न

वायदा कारोबार में सोना टूटा

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया, जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 2 रुपये की गिरावट के साथ 72,037 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 2 रुपये की गिरावट के साथ 72,037 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 16,936 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख न्यूयॉर्क में सोना 0.20% की गिरावट के साथ 2,550 डॉलर प्रति औंस रह गया.

इसे भी पढ़ें: 90 लाख सरकारी कर्मचारी के घर बरसेगा छप्परफाड़ पैसा, NPS-OPS सब जाएंगे भूल

वायदा बाजार में चढ़ गई चांदी

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 54 रुपये की तेजी के साथ 85,722 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में चांदी (Silver) के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 54 रुपये यानी 0.06% की तेजी के साथ 85,722 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 17,661 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.03% की तेजी के साथ 30.47 डॉलर प्रति औंस हो गई.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता SIP का 555 फॉर्मूला, जान लेने पर हर आदमी करेगा 5 करोड़ का FIRE

इसे भी पढ़ें: स्टॉक मार्केट में आ गया निप्पॉन इंडिया का NFO, लपक लीजिए… फिर नहीं मिलेगा मौका


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular