Saturday, November 16, 2024
HomeSportsRinku Singh ने कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान

Rinku Singh ने कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान

Rinku Singh statement regarding Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह मौजूदा समय में यूपी टी20 खेलने में व्यस्त हैं. यूपी टी20 में रिंकू सिंह मेरठ मारविक्स को अपनी सेवा कप्तान के रूप में दे रहे हैं. बीसीसीआई के द्वारा जारी गाइडलाइन के तरह रिंकू घरेलू क्रिकेट भी खेलते हुए नजर आएंगे. बता दें, इस साल खेले गए आईपीएल के 17वें सीजन में रिंकू सिंह विराट कोहली की बैट को लेकर काफी चर्चा में थे. अब रिंकू ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयाना दिया है. जो अब काफी सुर्खियों में हैं. तो चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.

Rinku Singh statement regarding Virat Kohli: विराट के साथ बैटिंग करना रिंकू का सपना

निजी चैनल ‘न्यूज 24’ के साथ बातचीत करते हुए रिंकू सिंह ने कहा कि उन्होंने कभी विराट कोहली के साथ बैटिंग नहीं की. किंग कोहली के साथ बैटिंग करना उनका सपना है. बात करते हुए रिंकू ने बताया कि वह भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी कर चुके हैं. रिंकू ने विराट कोहली के साथ खेलने को लेकर कहा, ‘सीरीज साथ खेली है, लेकिन विराट भैया के साथ कभी बैटिंग नहीं की. सभी का सपना होता है विराट भैया और रोहित भैया के साथ एक टीम में खेलने का. सौभाग्य से रोहित भैया के साथ बैटिंग की, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में. हमारी पार्टनरशिप हुई थी. उनके साथ बैटिंग करके काफी मजा आया.’

ALSO READ: Women T20 World Cup 2024 का शेड्यूल हुआ जारी, जानें किस-किस दिन है भारत का मैच

Rinku Singh statement regarding Virat Kohli: अब तक ऐसा रहा अंतरराष्ट्रीय करियर

रिंकू भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने अगस्त, 2023 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. अब तक रिंकू ने 2 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल लिए हैं. वनडे की 2 पारियों में उन्होंने 55 रन बना लिए हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 17 पारियों में बैटिंग करते हुए रिंकू ने 59.71 की औसत और 174.16 के स्ट्राइक रेट से 418 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें हाई स्कोर नाबाद 69 रनों का रहा.

ALSO READ: Indian Test Team: सूर्या की अधूरी ख्वाहिश, पूरा करने को किसी भी हद तक जाने को तैयार

रिंकू सिंह का गांव कौन सा है?

बता दें कि रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को अलीगढ़, उत्तर प्रदेश में हुआ.

रिंकू सिंह कितने संपत्ति के मालिक हैं?

रिंकू कुछ ही सालों में इतने करोड़ के मालिक बने हैं. रिंकू सिंह की सालाना कमाई 60 से 70 लाख के बीच में है. वहीं, 2024 के अंत तक, रिंकू सिंह की कुल संपत्ति लगभग 7 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.

रिंकू सिंह कितने भाई हैं?

रिंकू सिह पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं. रिंकू के भाइयों का नाम सोनू, मुकुल, शीलू और जीतू है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular