तवा रखते समय कई सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए.जीवन में चल रही परेशानियों का कारण रसोई में इस्तेमाल होने वाला तवा भी हो सकता है.
Vastu Tips For Tava : हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र का अत्यधिक महत्व बताया गया है. घर बनाना हो, घर में किचन बनाना हो, स्नान घर बनाना हो, दुकान हो, नया वाहन हो आपके जीवन से जुड़ी कोई भी चीज या कार्य हो इसके लिए वास्तु में कुछ नियम बताए गए हैं. इनका पालन करने पर आपके जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है. इसी प्रकार किचन में तवा को लेकर भी वास्तु शास्त्र में कई सारी बातों का उल्लेख है. आपको बता दें कि, घर के किचन में माता लक्ष्मी का वास माना जाता है. ऐसे में यहां रखी किसी भी वस्तु का बड़ा ही ध्यान रखा जाता है. खास तौर पर तवा रखते समय कई सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार जीवन में चल रही परेशानियों का कारण रसोई में इस्तेमाल होने वाला तवा भी हो सकता है. आइए जानते हैं तवे से जुड़े वास्तु नियमों के बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
1. किचन में छिपाकर रखें तवा
वास्तु के अनुसार, तवा को कभी भी खुले में नहीं रखना चाहिए. इसे हमेशा ऐसी जगह रखना चाहिए जिससे कि किसी बाहरी व्यक्ति की नजर उस पर ना पड़े. क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार आपके किचन में तवा को किसी बाहरी व्यक्ति को दिखाने से बचना चाहिए क्योंकि, घर के अलावा किसी दूसरे व्यक्ति की सीधी नजर अशुभ मानी जाती है.
यह भी पढ़ें – Krishna Janmashtami 2024: जब आखिरी बार कृष्ण ने बजाई बांसुरी, जानें क्यों तोड़ कर फेंक दी
2. नकारात्मक प्रभाव से बचाएगा नमक
आप जब भी तवा का उपयोग कर रहे हैं तो उस पर चुटकी भर नमक डाल दें. ऐसा माना जाता है कि यह आपके घर की नकारात्मकता को दूर करता है. साथ ही ऐसा करने से आपके शरीर पर भोजन का किसी भी प्रकार का नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता. इसके अलावा इससे आपके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहती है.
यह भी पढ़ें – Krishna Janmashtami 2024: मेष से मीन तक, जन्माष्टमी पर राशि अनुसार करें कान्हा का श्रृंगार, इस विधि से होगी पूजा
3. गैस पर इस तरफ रखें तवा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, तवा को रखने के लिए आपको हमेशा दाहिनी तरफ का बर्नर का इस्तेमाल करना चाहिए. यह आपके जीवन में सकारात्मकता लाता है. साथ ही इस बात का भी ख्याल रखें कि उपयोग होने के बाद तवा को खाली ना छोड़ें और इसे तुरंत उतारकर और साफ करके रख दें. इस जब भी उपयोग में लें इसे धोना या साफ करना ना भूलें.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 11:52 IST