Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentYeh Rishta Kya Kehlata Hai: पापा अभिमन्यु और भाई अभीर को ढूढ़ेगी...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पापा अभिमन्यु और भाई अभीर को ढूढ़ेगी अभीरा, ये शख्स देगा साथ

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला, रोहित पुरोहित, रोमित राज और गर्विता साधवानी स्टारर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. जहां लेटेस्ट कहानी अभीरा और अरमान की सगाई के इर्द-गिर्द घूमती है. रूही की तमाम कोशिशों के बाद भी उनका रिश्ता हो जाता है और पूरा पोद्दार परिवार इसका जश्न मनाता है. इधर दादीसा दोनों की शादी के लिए गोल्ड प्लेटेड कार्ड सेलेक्ट करती है. अब आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न आने वाला है.

अभीरा का वेडिंग आउटफिट देख क्यों चौंक जाएंगे रूही और मनीष

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में अभीरा अपने स्पेशल डे पर अपनी मां अक्षरा को याद करती नजर आएगी. वह मनीष से बात करेगी और उसे अपनी तरफ से शादी में शामिल होने के लिए कहेगी. अभीरा अपनी मां की शादी का जोड़ा पहनने की भी प्लानिंग करती है. हालांकि जब वह आउटफिट निकालेगी, तो ये देखकर मनीष और रूही चौंक जाएंगे.

इन दो शख्स को ढूढ़ने का प्रयास करेगी अभीरा

ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में, अभीरा को फाइनली पता चलता है कि मनीष ही उसके परनाना है और खुश हो जाती है. अभीरा यह जानकर खुश है कि वह अनाथ नहीं है और उसका एक बड़ा परिवार है, जो अमीर है. यह सब सोचकर उसकी आंखों में खुशी के आंसू आ जाते हैं कि उसका एक सगा भाई अभीर और पिता अभिमन्यू भी है. वह अपने भाई और पिता को खोजने का फैसला करती है और इसमें मनीष उसका साथ देगा. क्या अभीरा का सपना अरमान पूरा करेगा?

ये रिश्ता क्या कहलाता है का कौन सा वीडियो हो रहा है वायरल

ये रिश्ता क्या कहलाता है का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें अभीरा अपनी मां अक्षरा का गाया हुआ भजन गुनगुनाती है. सबसे पहले तो रूही ये सुनकर शॉक्ड हो जाती है. बाद में मनीष पोद्दार हाउस आता है और सुनकर चौंक जाता है. वह जाकर पूछता है कि उसने ये गीत कहां सुनी है. जिसके बाद बड़ा खुलासा होना तय है.

Also Read-Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा को ढूंढ़ने में ये शख्स अरमान की करेगा मदद, दादीसा का प्लान होगा फेल

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा को ढूंढ़ने में ये शख्स अरमान की करेगा मदद, दादीसा का प्लान होगा फेल


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular