Tuesday, November 19, 2024
HomeReligionगाय को भूलकर भी न दें इस तरह की रोटी, देवताओं का...

गाय को भूलकर भी न दें इस तरह की रोटी, देवताओं का होगा अपमान, कंगाल बनते नहीं लगेगा समय, इन बातों का रखें ध्यान

हाइलाइट्स

गाय में 33 कोटी देवी-देवताओं का वास होता है.गाय को रोटी देना पुण्य का काम है.

Astro Tips For Good Luck: हिन्दू धर्म में गाय को पूजनीय माना गया है, इसे लोग माता के रूप में देखते हैं. गाय की सेवा को दैवीय कृपा की प्राप्ति माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि, जो भी व्यक्ति नियमित रूप से गाय को रोटी देता है उसके घर में कभी कोई बाधा नहीं आती है. इसलिए सनातनी परंपरा में रोटी बनाते समय नियम भी है. जिसके तहत पहली रोटी गाय के लिए ही रखी जाती है. भोपाल निवासी ज्योतिषाचार्य योगेश चौरे के अनुसार, कुछ विशेष परिस्थितियों में आप गाय को रोटी खिलाकर कई दोषों से मुक्ति पा सकते हैं लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि गाय को रोटी खिलाते समय कुछ गलतियां भूल से भी नहीं करना चाहिए. क्योंकि इससे आपको नकारात्मक परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.

33 करोड़ देवी-देवताओं का वास
ऐसा माना जाता है कि, गाय में 33 कोटी देवी-देवताओं का वास होता है. इसलिए आप जब गाय को रोटी खिलाते हैं तो यह देवी देवताओं की पूजा के समान ही है. वहीं जब आप गाय का अपमान करते हैं तो यह 33 कोटी देवी-देवताओं का अपमान माना जाता है.

यह भी पढ़ें – बेडरूम में रखते हैं कैश बॉक्स? सबसे पहले जान लें वास्तु के कुछ खास नियम, नहीं तो झेलना पड़ेगा भारी नुकसान

इन दिनों में जरूर दें रोटी
गाय को रोटी देना पुण्य का काम है लेकिन यदि आप रोज गाय को रोटी नहीं दे सकते तो कम से कम पूर्णिमा और अमावस्या तिथि पर गाय को रोटी खिलाने की कोशिश जरूर करें. आप इनमें से कोई एक तिथि भी चुन सकते हैं.

इस तरह की रोटी ना दें
गाय को रोटी देना पुण्य का काम है लेकिन ध्यान रखें के गाय को गौ माता कहा गया है और माता को कभी भी बासी या झूठी रोटी नहीं देना चाहिए. यह उनका अपमान करने जैसा है. इसलिए ध्यान रखें कि जब भी गाय को रोटी दें तो वह ताजी हो और झूठी ना हो.

इस प्रकार बनाएं रोटी
रोटी बनने पर पहली रोटी गाय के लिए रखी जाने की परंपरा है लेकिन ध्यान रखें आप स्नान करने के बाद ही रोटी बनाएं. साथ ही इसे साफ और स्वच्छ वातावरण में तैयार करें. साथ ही इसे शुद्धता पूर्वक ही गाय को खिलाएं. नहीं तो आपको नकारात्मक फल मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें – Krishna Janmashtami 2024: राधा-कृष्ण मंदिरों की भरमार, लेकिन रुक्मिणी के साथ कृष्ण के बहुत कम, जानते हैं क्यों?

पूरी तरह सम्मान से दें रोटी
कई बार आपने देखा है कि गाय को रोटी लोग फेंक कर दे देते हैं लेकिन ऐसा कभी नहीं करना चाहिए. गाय को रोटी देते समय सम्मान और श्रद्धा की भावना बनाए रखना चाहिए. रोटी बनाने के बाद, उसे गाय के पास ले जाकर सौम्यता के साथ रोटी खिलाएं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular