Neeraj Chopra मौजूदा समय में डायमंड लीग 2024 के लिए तैयारी में जुड़े हुए हैं. अभी तक उन्होंने 90 का आंकड़ा पार नहीं किया है. मगर वह अपने इस लक्ष्य के बिल्कुल करीब हैं. सभी कयास लगा रहे हैं कि नीरज जल्द ही इस 90 मीटर के आंकड़े को पार कर लेंगे. जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने इस आंकड़े को पार किया था. उन्होंने मुकाबले में 92.97 मीटर का बेस्ट थ्रो किया था और स्वर्ण पदक को अपने नाम किया था. वहीं नीरज ने मैच में 89.45 मीटर थ्रो के साथ सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. इसके बाद लॉजेन डायमंड लीग में भी नीरज चोपड़ा ने दूसरा स्थान हासिल किया और सिल्वर मेडल जीता. बहरहाल, भारत के पूर्व दिग्गज पैरा-एथलीट देवेन्द्र झाझरिया ने नीरज चोपड़ा को लेकर बड़ा दावा किया है. देवेन्द्र झाझरिया का मानना है कि जल्द ही नीरज चोपड़ा 90 मीटर के आंकड़े को पार करेंगे.
Neeraj Chopra जल्द ही पार करेंगे 90 मीटर का आंकड़ा: देवेन्द्र झाझरिया
भारत के पैरा-एथलीट देवेंद्र झाझरिया ने नीरज के थ्रो को लेकर कहा कि नीरज चोपड़ा ने लॉजेन डायमंड लीग में 89.49 मीटर का थ्रो फेंका. यह नीरज चोपड़ा का बेस्ट थ्रो है. हालांकि, इसके बावजूद नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. मेरे हिसाब से नीरज जल्द ही 90 मीटर का बैरियर तोड़ देंगे और आगामी कुछ सालों में 92 या 93 मीटर थ्रो करेंगे. वह आगे कहते हैं कि अगर मैं भाला फेंक की भाषा में कहूं तो 89-प्लस इस समय नीरज के लिए एक बैरियर बन गया है, लेकिन मैंने अपने 20 साल के खेल करियर में देखा है, जब कोई बाधा टूटती है तो वह महज एक मीटर या इसके आसपास भी नहीं टूटती है.
ALSO READ: Mohammad Rizwan ने लगाई ‘मंकी जम्प’, एक हाथ से लपका कैच
Neeraj Chopra 1-2 साल के भीतर होंगे कामयाब
भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) के अध्यक्ष देवेन्द्र झाझरिया ने कहा कि बैरियर टूटने पर नीरज 92 मीटर से 93 मीटर फेकेंगा. मुझे लगता है कि वह अगले 1-2 साल में ऐसा करने में कामयाब रहेगा. उम्र नीरज के पक्ष में है और वह 28 या 29 साल तक अपने शीर्ष पर होगा. वह बहुत अनुशासित और बहुत समर्पित हैं, मैंने यह देखा है जब हमने 2022 में फिनलैंड में एक साथ प्रशिक्षण लिया था.
Diamond League 2024 का फाइनल कहां होगा?
बता दें कि डायमंड लीग में अभी चौथा राउंड बाकी है, जो 5 सितंबर को ज्यूरिक में होना है. ज्यूरिक राउंड के बाद अंकों के आधार पर टॉप-6 में रहने वाले एथलीटों के बीच फाइनल मुकाबला होगा. डायमंड लीग के फाइनल्स 13-14 सितंबर को ब्रूसेल्स में खेले जाएंगे. इन्हीं में से एक तारीख को जेवलिन थ्रो का भी फाइनल खेला जाएगा.
पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा को कौन सा पदक मिला था?
लुसाने डायमंड लीग 2024 की सफलता से करीब दो सप्ताह पहले ही नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत का परचम लहराया था. नीरज ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंक कर सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया था. उनसे आगे सिर्फ पाकिस्तान के अरशद नदीम रहे, जिन्होंने 92.97 मीटर की दूरी तय कर ना केवल गोल्ड मेडल जीता बल्कि ओलंपिक रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया था. इसी के साथ नीरज ओलंपिक्स की किसी एथलेटिक्स स्पर्धा में किन्हीं 2 ओलंपिक खेलों में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने थे.
नीरज चोपड़ा की सैलरी कितनी है?
कई रिपोर्ट्स में इस बात भी जिक्र किया गया है कि नीरज को सालाना करीब 4 करोड़ रुपये यानी महीने में करीब 30 लाख रुपये की सैलरी मिलती है. 2021 के टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को तमाम तरह के कैश अवॉर्ड्स मिले थे.
ALSO READ: KL Rahul नहीं ले रहे हैं रिटायरमेंट, सामने आया पूरा सच