Happy Krishna Janmashtami Wishes Images 2024: देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त को मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. मान्यता के अनुसार, इस दिन कान्हा का जन्म हुआ था और उनका जन्मदिन होने के उपलक्ष में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाने की प्रथा वर्षों से चली आ रही है. आपको बता दें कि भाद्रपद माह के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी मनाने की परंपरा है. देश के सभी कृष्ण मंदिर को भव्य और शानदार तरीके से सजाया जाता है. भक्तों की भीड़ इन मंदिरों में पूजा और दर्शन करने के लिए इस दिन उमड़ पड़ती है. कुछ लोग अपने घरों में भी कान्हा की मूर्ति घर लाकर भव्य तरीके से पूजा करते हैं और उपवास रखते हैं.
जनमाष्टमी के पावन अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामना संदेश भेजने का तांता लगा रहता है. कोई कृष्ण भक्ति से सराबोर भजन शेयर करता है, तो कोई वॉलपेपर, मैसेज, व्हॉट्सऐप स्टेटस, विशेज स्टिकर, कोट्स शेयर कर बधाई देता है. आप भी अपनों को कृष्ण जन्माष्टमी पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ चुनिंदा और कृष्ण भक्ति से सराबोर मैसेज.
कृष्ण जन्माष्टमी पर अपनों को भेजें कृष्ण भक्ति भरे शुभकामना संदेश
कष्ण जन्मोत्सव के शुभ मौके पर
दिल से यही दुआ है आपके लिए
भगवान कृष्ण की कृपा सदा बनी रहे
आपके और आपके पूरे परिवार के ऊपर.
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई!
जपेंगे राधा-राधा तो होगा आपका उद्धार
क्योंकि यही वो नाम है जिससे कृष्ण को है बेहद प्यार.
कृष्ण जन्मोत्सव 2024 की ढेरों बधाई!
राधा की कृपा, श्याम का प्यार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार.
जन्माष्टमी की अनंत शुभकामनाएं!
माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
सब खुशियां मनाओ उसके जन्मदिन की
जिसने दुनिया को प्रेम की राह दिखाई.
शुभ जन्माष्टमी 2024
जन्मदिन है आज उस नटखट का
नंदलाला, गोपाला जिसे सभी बुलाएं
मुरली ऐसी मधुर बजाए.
कृष्ण जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं.
राधा संग गोपियों की चाहत है कान्हा
हमारे हृदय की विरासत है कान्हा.
Happy Janmashtami 2024
यशोदा जी के घर आया रे माखन चोर
हर तरफ गोकुल में छाई हैं खुशियां रे
आज जन्मे हैं बाल गोपाल कृष्ण कन्हैया
शुभ घड़ी देखो है आई रे
नंद खुशी से फूले न समायो रे.
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की ढेरों बधाई!
मुरली मनोहर ब्रज के धरोहर
वह नंदलाला गोपाला है.
बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला
वो मुरली मनोहर आने वाला है.
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंख चुराए.
कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई 2024
इसे भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर ऐसे करें बाल गोपाल का 16 श्रृंगार, प्रसन्न होंगे गोविंद, घर आएंगी खुशियां
Tags: Dharma Aastha, Dharma Culture, Lifestyle, Lord krishna, Sri Krishna Janmashtami, Trending news
FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 18:25 IST