Mangal Gochar 2024 : 26 अगस्त से 45 दिनों के लिए मंगल मिथुन राशि में गोचर करने जा रहे हैं. ग्रहों का गोचर हमेशा ही कुछ राशियों के लिए बहुत अच्छे प्रभाव लाता है, जबकि वहीं कुछ राशि के जातकों को इसका बुरा प्रभाव भी झेलना पड़ता है. मंगल का मिथुन राशि में होने जा रहा ये यह गोचर 5 राशियों की किस्मत बदलने वाला है. सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी के अनुसार, आगामी 26 अगस्त से 20 अक्टूबर तक ग्रहों के सेनापति मंगल का यह गोचर 5 राशियों के लिए बेहद ही शुभ फल देने वाला है. जानिए क्या आपकी राशि भी इनमें से एक है.
मेष : मंगल का गोचर मेष राशि के तीसरे भाव में होने से व्यक्ति के साहस और ऊर्जा में वृद्धि होती है. आपको ध्यान रखना होगा कि अहंकार का भाव आया तो साहस और ऊर्जा के साथ क्रोध और उत्तेजना में वृद्धि हो सकती है, इसलिए आपको इस ओर सावधान रहना होगा. आपके कम्युनिकेशन स्किल में वृद्धि होने से आजीविका के साधन बढ़ेंगे. भाई-बहनों के साथ संबंधों में सुधार होगा.
वृष : मंगल का गोचर वृषभ राशि के दूसरे भाव में होने से आय में वृद्धि और आर्थिक स्थिरता होगी. साहस और उत्साह होने से आप दूसरों के सामने अपने विचार प्रभावी ढंग से व्यक्त कर पाएंगे. परिवारजनों के साथ सामंजस्य बनाना होगा. साहस के चक्कर में क्रोध और उत्तेजना को स्वयं पर हावी नहीं दिया तो सफलता निश्चित है.
कर्क : मंगल का गोचर कर्क राशि के 12वें भाव में होने से आत्म-चिंतन और आध्यात्मिकता में वृद्धि होगी. आप जीवन के उद्देश्य और मूल्यों के प्रति समझ बढ़ेगी. निजी संबंधों में संवाद और समझ में सुधार लाने के लिए आपको प्रयास करना होगा. हालांकि करियर में तरक्की और प्रमोशन के योग बनेंगे.
सिंह : मंगल का गोचर सिंह राशि के 11वें भाव में होने से मित्रों और संबंधों में वृद्धि होगी. बिगड़े रिश्ते सुधरेंगे. नए मित्र और संबंधों का फायदा मिलेगा. आपके साहस और उत्साह में वृद्धि होने से व्यापारिक लक्ष्यों को प्राप्त कर पाएंगे. क्रोध और उत्तेजना को नियंत्रित रखने से उद्देश्यों की प्राप्ति में सफलता मिलेगी.
यह भी पढ़ें: कृष्ण जन्माष्टमी पर पंचामृत के साथ, जरूर लगाएं इन 2 सफेद चीजों का भोग, जानें क्या है ये विशेष ‘निशिता पूजा’
कुंभ : कुंभ राशि में मंगल उनके 5वें भाव में गोचर करेंगे. इससे कुंभ राशि के लोगों की क्रिएटिविटी बढ़ेगी. किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो वहां बेहतर समझ के साथ कामयाबी मिलेगी. जो काम काफी समय से अटका था, वह पूरा होगा. कोर्ट केस में भी विजय मिलेगी.
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 09:02 IST