Sunday, November 17, 2024
HomeReligionजन्माष्टमी के दिन घर लाएं कृष्ण से जुड़ी ये 4 सामग्री, ग्रहों...

जन्माष्टमी के दिन घर लाएं कृष्ण से जुड़ी ये 4 सामग्री, ग्रहों के दुष्प्रभाव होंगे खत्म! ज्योतिषी से जानें सब

अयोध्या : सनातन धर्म में जन्माष्टमी का पर्व बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इस साल अष्टमी तिथि 25 अगस्त दिन रविवार रात 3:39 से शुरू होकर 26 अगस्त दिन सोमवार रात 2:19 पर समाप्त होगा. उदया तिथि के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा आराधना की जाती है . ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कुछ खास उपाय करने से जीवन में चल रही परेशानियां दूर होंगी. साथ ही ग्रहों के दुष्प्रभाव भी खत्म होंगे .तो चलिए आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि जन्माष्टमी के दिन घर में किन चीजों को लाना बेहद शुभ होता है .

दरअसल अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी. कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण से जुड़ी कुछ चीजों को घर में लाने से जीवन में चल रही परेशानियां खत्म होंगी. साथ ही ग्रहों का प्रभाव भी समाप्त होगा. धार्मिक मान्यता के अनुसार कहा जाता है कि कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण के प्रिय वस्तु को घर में लाने से भगवान श्री कृष्ण प्रसन्न होते हैं. जैसे कृष्ण जन्माष्टमी को श्री कृष्ण की अष्टधातु की प्रतिमा, लड्डू गोपाल के लिए मोर पंख, वैजयंती माला समेत अन्य चीजों को इस दिन लाना चाहिए .

FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 16:41 IST


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular