Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentStree 3 का हिस्सा बनेंगे आयुष्मान खुराना, भाई अपारशक्ति बोले- इससे बेहतर...

Stree 3 का हिस्सा बनेंगे आयुष्मान खुराना, भाई अपारशक्ति बोले- इससे बेहतर खबर क्या…

Stree 3: स्त्री 2, 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. अमर कौशिक की ओर से निर्देशित इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंजक त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना हैं. यह फिल्म 2018 की फिल्म स्त्री का सीक्वल है, जो सुपरहिट रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्त्री 2 ने रिलीज के एक हफ्ते बाद बॉक्स ऑफिस पर 275.35 करोड़ रुपये कमाये है.

स्त्री 2 की सफलता पर क्या बोले अपारशक्ति खुराना

हॉरर कॉमेडी फिल्म में बिट्टू का किरदार निभाने वाले एक्टर अपारशक्ति खुराना ने अब मूवी की सक्सेस पर बात की है. उन्होंने बॉलीवुडलाइफ संग बात करते हुए कहा, “इस तरह की फिल्म का हिस्सा बनना बहुत अच्छा लगता है. मुझे लगता है कि लोग परफॉर्मेंस से लेकर नंबरों तक जिस तरह का प्यार मुझे दे रहे हैं, उससे मुझे खुशी महसूस होती है.”

क्या अपारशक्ति को कभी लगा था इतनी जल्दी फिल्म 250 करोड़ का करेगी कमाई

अपारशक्ति खुराना जवाब देते हुए कहा, “बिल्कुल नहीं. मुझे नहीं लगता कि कोई यह कहेगा कि उन्हें इतनी बड़ी संख्या की उम्मीद थी. हर कोई मूवी के ब्लॉकबस्टर बनने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन इसे दर्शकों-क्रिटिक्स और बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली.”

क्या आयुष्मान खुराना बनेंगे स्त्री 3 का हिस्सा

स्त्री 2 के एंड-क्रेडिट सीन में वरुण धवन ने सीक्वल को लेकर हिंट दिया था. वे कहते हैं कि भास्कर दिल्ली में एक ऐसा खतरा है, जो अपने दांतों से इंसानों पर हमला करता है और उनका खून चूसता है. कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आयुष्मान खुराना को मुख्य भूमिका के लिए कास्ट किया जाएगा. अब अपारशक्ति ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

आयुष्मान के स्त्री 3 में भाग लेने पर क्या बोले अपारशक्ति

स्त्री 2 स्टार का कहना है, “मैं बहुत खुश हूं. टचवुड यार. इससे बेहतर खबर क्या हो सकती है? हम लंबे समय से एक साथ काम करने की योजना बना रहे थे, और आखिरकार, हमें एक साथ कुछ करना है, जो वास्तव में बहुत बड़ा है, यह मजेदार होने वाला है. वह बचपन से ही मेरे जीवन का पिशाच रहा है, लेकिन मैं सबसे छोटा हूं, इसलिए मैं हर चीज से बच जाऊंगा.

Also Read- Stree 2 की धमाकेदार सफलता, आने वाले दो दिनों में तोड़ेगी नए रिकॉर्ड

Also Read- Stree 2: स्त्री 2 की सफलता के बीच करण जौहर से जुड़े विवाद पर अभिषेक बनर्जी ने तोड़ी चुप्पी..

Also Read- Stree 2: हंसल मेहता ने फिल्म की सुपर सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- कोई आश्चर्य नहीं कि ये…


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular