Saturday, November 16, 2024
HomeSportsWTC Points Table में भारतीय टीम नंबर-1, जानें सभी 9 टीमों का...

WTC Points Table में भारतीय टीम नंबर-1, जानें सभी 9 टीमों का हाल

WTC Points Table: भारतीय टीम का शेड्यूल अभी काफी व्यस्त है. जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि भारतीय टीम ने इस साल खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के खिताब को रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने नाम किया था. इस जीत के साथ ही भारत ने दो बार इस खिताब को अपने नाम कर लिया है. इसके बाद भी भारत को चैन नहीं है. भारतीय टीम ने तुरंत इसके बाद अपने अन्य दौरे शुरू कर दिए हैं. भारत ने हाल ही में श्रीलंका दौरा किया है. श्रीलंका दौरे के दौरान टीम ने तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेले.  टी20 सीरीज में भारत ने 3-0 से श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया था. वहीं वनडे सीरीज को श्रीलंकाई टीम ने 2-0 से अपने नाम किया. श्रीलंका दौरे की समाप्ति के बाद भारतीय खिलाड़ियों को करीब 43 दिनों का ब्रेक मिला है. ब्रेक के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच और तीन टी20 मैच खेलेगी. तो चलिए इससे पहले जानते हैं भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में इसके पायदान पर है.

WTC Points Table: भारतीय टीम को खेलने हैं 10 टेस्ट मुकाबले

देखा जाए तो भारतीय टीम को 19 सितंबर के बाद से अगले 111 दिनों (3 महीने 19 दिन) में 10 टेस्ट मैच खेलने हैं. जबकि ओवरऑल 5 महीने में 10 टेस्ट के अलावा 8 टी20 और 3 वनडे मुकाबले खेलने हैं. बांग्लादेश के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर पांच टेस्ट मैच खेलने हैं.

रैंक टीम माचिस अंक कटौती अंक प्रतियोगिता अंक जीते पीसीटी
पी डब्ल्यू एल डी
1 भारत 9 6 2 1 2 108 74 68.5
2 ऑस्ट्रेलिया 12 8 3 1 10 144 90 62.5
3 न्यूज़ीलैंड 6 3 3 0 0 72 36 50
4 श्रीलंका 4 2 2 0 0 48 24 50
5 दक्षिण अफ़्रीका 6 2 3 1 1 72 28 38.9
6 पाकिस्तान 5 2 3 0 2 60 22 36.7
7 इंगलैंड १३ 6 6 1 19 156 57 36.5
8 बांग्लादेश 4 1 3 0 0 48 12 25
9 वेस्ट इंडीज 9 1 6 2 0 108 20 18.5

ALSO READ: ‘माही भाई मेरे दोस्त या बड़े भाई नहीं…’ जानें खलील अहमद ने एमएस धोनी को लेकर क्यों कहा ऐसा

WTC Points Table में भारत नंबर-1

आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारतीय टीम के लिए ये 10 टेस्ट मैच काफी अहम रहने वाला है. बता दें, यदि भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें इन सभी मुकाबलों में काफी शानदार प्रदर्शन करना होगा. बता दें, भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर है. भारत के अब तक 9 मैच में छह जीत, दो हार और एक ड्रॉ से 74 अंक हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया टीम के 12 मैच में 8 जीत, तीन हार एवं एक ड्रॉ से 90 अंक हैं. उसका अंक प्रतिशत 62.50 है. न्यूजीलैंड टीम पॉइंट्स टेबल में  6 मैच में तीन जीत और तीन हार और 36 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. इसके बाद श्रीलंका चौथे, साउथ अफ्रीका पांचवें और पाकिस्तान छठे पायदान पर है. जबकि इंग्लैंड सातवें, बांग्लादेश आठवें और वेस्टइंडीज नौवें नंबर पर है.

WTC Points Table: इस प्रकार किया गया रैंकिंग का निर्णय

आपकी जानकारी के लिए बता दें, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल का निर्णय रैंकिंग के आधार कर किया गया है. बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का यह तीसरा चक्र है, जो 2023 से 2025 तक चलेगा. इस तीसरे चक्र के लिए आईसीसी प्वाइंट्स सिस्टम से जुड़े नियमों को पहले ही रिलीज कर चुकी है. टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12 अंक, मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक और मुकाबला टाई होने पर 6 प्वाइंट मिलेंगे. वहीं मैच जीतने पर 100 फीसदी, टाई होने पर 50 फीसदी, ड्रॉ होने पर 33.33 फीसदी और हार पर शून्य फीसदी अंक जोड़े जाएंगे. किसी दो मैच की सीरीज में कुल 24 प्वाइंट और पांच मैच की सीरीज में 60 अंक उपलब्ध होंगे. चूंकि प्वाइंट्स टेबल में जीत प्रतिशत के आधार पर रैंकिंग का प्राथमिक तौर पर निर्धारण होता है.

ALSO READ: Mohammed Shami के समने सर्जरी के बाद BCCI की शर्त, जानें कैसे होगी टीम में वापसी

WTC Points Table: यहां देखें भारत के सभी दौरे

  • बांग्लादेश का भारत दौरा
  • पहला टेस्ट- चेन्नई- 19 से 23 सितंबर
  • दूसरा टेस्ट- कानपुर- 27 सितंबर से 1 अक्टूबर
  • पहला टी20- ग्वालियर- 6 अक्टूबर
  • दूसरा टी20- दिल्ली- 9 अक्टूबर
  • तीसरा टी20- हैदराबाद- 12 अक्टूबर
  • न्यूजीलैंड का भारत दौरा (2024)
  • 16-20 अक्टूबर: पहला टेस्ट, बेंगलुरु
  • 24-28 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, पुणे
  • 1-5 नवंबर: तीसरा टेस्ट, मुंबई
  • भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर-जनवरी 2025)
  • 22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
  • 6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
  • 14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
  • 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
  • 03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी
  • इंग्लैंड का भारत दौरा
  • पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता
  • दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई
  • तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट
  • चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
  • पांचवा टी20- 2 फरवरी-  मुंबई
  • पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
  • दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
  • तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद

ALSO READ: IPL 2025: KKR नहीं किया रिटेन तो इस टीम से खेलना पसंद करेंगे रिंकू सिंह, खुद किया बड़ा खुलासा


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular