Saturday, November 16, 2024
HomeEntertainmentमेघनाथ की फिल्म 'इन सर्च ऑफ अजांत्रिक' को शिमला में बेस्ट लॉन्ग...

मेघनाथ की फिल्म ‘इन सर्च ऑफ अजांत्रिक’ को शिमला में बेस्ट लॉन्ग डॉक्यूमेंट्री फिल्म अवार्ड

रांची: झारखंड के प्रसिद्ध फिल्मकार मेघनाथ ने एक बार फिर राज्य का मान बढ़ाया है. उनकी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘इन सर्च ऑफ अजांत्रिक’ को शिमला में बेस्ट लॉन्ग डॉक्यूमेंट्री फिल्म का अवार्ड दिया गया है. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल उन्हें सम्मानित किया.

झारखंड के किस फिल्मकार की फिल्म को मिला है अवार्ड?

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आयोजित शिमला अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में झारखंड के प्रसिद्ध फिल्मकार मेघनाथ की फिल्म को बेस्ट लॉन्ग डॉक्यूमेंट्री फिल्म के अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह फिल्म फेस्टिवल 16 से 18 अगस्त तक शिमला के मॉल रोड स्थित गेइटी हेरिटेज कल्चरल सेंटर में आयोजित किया गया था.

किस फिल्म पर बनी है ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म?

मेघनाथ की यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म 1958 में बनी ऋत्विक घटक की फिल्म ‘अजांत्रिक’ को परिदृश्य में रखकर बनाया गया है. इसमें ऋत्विक घटक ने 1958 में झारखंड में आकर अपनी फिल्म अजांत्रिक को आदिवासी विषयों को ध्यान में रखकर शूट किया था.

आखिर क्यों ऋत्विक घटक ने आदिवासी विषयों पर बनायी फिल्म?

फिल्मकार मेघनाथ अपने पांच दोस्तों के साथ उन सभी जगहों पर घूमते हैं, जहां-जहां ऋत्विक घटक ने अपनी फिल्म की शूटिंग की थी और यह ढूंढने की कोशिश करते हैं कि क्या सोचकर ऋत्विक घटक ने अपनी फिल्म अजांत्रिक को बनाया था और आदिवासी विषयों को अपनी फिल्म में जगह दी थी.

कहां पर मेघनाथ की डॉक्यूमेंट्री फिल्म को मिला अवार्ड?

मेघनाथ की फिल्म इन सर्च ऑफ अजांत्रिक की स्क्रीनिंग कोलकाता के बाद दूसरी बार शिमला की गयी. इसमें डॉक्यूमेंट्री फिल्म को बेस्ट इंडियन लॉन्ग डॉक्यूमेंट्री फिल्म का अवॉर्ड मिला है.

Also Read: कोलकाता पीपल्स फिल्म फेस्टिवल: मेघनाथ की फिल्म ‘अजांत्रिक की खोज में’ का अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर,लोगों ने सराहा

Also Read: PHOTOS: विश्व आदिवासी दिवस पर ट्राइबल फिल्म फेस्टिवल, दिखायी जाएंगी ये खास फिल्में, क्या बोले फिल्मकार मेघनाथ?


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular