Monday, November 18, 2024
HomeWorldTrump rally shooting: परिवार को बचाने के लिए दी अपनी जान, ट्रंप...

Trump rally shooting: परिवार को बचाने के लिए दी अपनी जान, ट्रंप रैली में मारे गए फायर फाइटर के परिवार ने बताई सारी सच्चाई

Trump rally shooting: अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास में किए गए हमले में ट्रंप सहित दो लोग घायल हो गए थे और एक फायर फाइटर की गोली लगने से मृत्यु हो गई थी. अब हमले के कुछ दिन बाद फायर फाइटर कोरी कॉम्पेरेटर की पत्नी और बेटी ने अपनी बात खुलकर सामने रखी है. फायर फाइटर की पत्नी ने नम आंखों से कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी को बचाया, और फिर अपनी बेटी को बचाते वक्त उन्हें गोली लग गई और वह गिर पड़े. वह सबसे अच्छी व्यक्ति थे और एक वास्तविक हीरो थे.

यह भी पढ़ें Jharkhand Politics: चंपाई सोरेन के सोशल मीडिया ‘एक्स’ से झामुमो गायब, कोल्हान टाइगर ने दिल्ली में कही ये बात

रैली में सुरक्षा अधिकारियों की निंदा

फायर फाइटर की पत्नि और 29 वर्षीय हेलेन ने अपने पति कोरी को एक अद्भुत व्यक्ति बताया और कहा कि वह चाहती है कि दुनिया उनके पति को उनके व्यक्तित्व के लिए याद रखें ना कि केवल रैली में गोली लगने वाले व्यक्ति के रूप में. कोरी को बस वैसे ही याद रखा जाए जैसे वह थे, एक महान व्यक्ति, एक महान पिता और एक महान पति. कोरी की बड़ी बेटी कैली ने रैली में सुरक्षा अधिकारियों की निंदा की और कहा कि मैं बस यह चाहती हूं कि रैली के सुरक्षा अधिकारी यह समझ लें कि मेरे पिता के खून में उन्हीं का हाथ है. मेरे सर से मेरे पिता का साया छीनने के लिए कहीं ना कहीं सुरक्षा में हुई चूक का परिणाम है.

एक ही पल में मेरी पूरी दुनिया खत्म हो गई

कोरी की छोटी बेटी एलिसन ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु कैसे हुई. उसने बताया कि मुझे ही बचाने के लिए मेरे पिता ने मुझे नीचे की तरफ फेंका तभी उन्हें गोली लगी और वह मेरे ऊपर गिर पड़े. उसके बाद मुझे कोई और गोली चलने की आवाज याद नहीं है. मैं उस पल अपने पिता को संभाल रही थी और खून बहने से रोक रही थी. मैं उलझन में थी कि कहीं यह कोई सपना तो नहीं. फिर थोड़ी देर बाद मुझे होश आया और पता चला कि एक ही पल में मेरी पूरी दुनिया खत्म हो गई है. मैं अपने पिता के लिए न्याय चाहती हूं और मैं इसे हासिल करके रहूंगी.

यह भी देखें


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular