इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त दिन सोमवार को है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर साल रक्षाबंधन का त्योहार सावन पूर्णिमा के दिन मनाते हैं. वह सावन का अंतिम दिन होता है. उसके बाद से भाद्रपद माह का प्रारंभ होता है. इस बार के रक्षाबंधन पर 3 शुभ योग बन रहे हैं. उस दिन शोभन योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग बन रहे हैं. अबकी रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाइयों को उनकी राशि के अनुसार शुभ राखी बांधें, जिससे वह उनके लिए भाग्यशाली साबित हो सकता है. पूरे साल उसकी तरक्की होगी. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र से जानते हैं राशि अनुसार शुभ राखी और मुहूर्त के बारे में.
रक्षाबंधन 2024: राशि अनुसार शुभ राखी कौन सी है?
मेष और वृश्चिक: आपके भाई की राशि मेष या वृश्चिक है तो आप इस रक्षाबंधन उनको लाल रंग की राखी बांधें. लाल रंग मेष और वृश्चिक के लिए शुभ होता है क्योंकि इनका स्वामी ग्रह मंगल है. लाल के अलावा आप मैरून कलर की राखी भी बांध सकती हैं.
वृषभ और तुला: इन दोनों राशियों का स्वामी ग्रह शुक्र है. इनके लिए सफेद और गुलाबी रंग शुभ माना जाता है. रक्षाबंधन के त्योहार पर आप अपने भाई को सफेद और गुलाबी रंग की राखी बांध सकती हैं. इससे उनके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आ सकती है.
ये भी पढ़ें: कब है रक्षाबंधन? सुबह में लग रही भद्रा, जानें तारीख, राखी बांधने का मुहूर्त, शुभ योग, महत्व
मिथुन और कन्या: यदि आपके भाई की राशि मिथुन या कन्या में से कोई एक है तो उसके लिए हरे रंग की राखी बेहद शुभ हो सकती है क्योंकि इन दोनों ही राशियों का स्वामी ग्रह बुध है और उसका शुभ रंग हरा है. मिथुन राशि वालों को हरे रंग और कन्या राशि वालों को हरे या हल्के पीले रंग की राखी बांध सकती हैं.
कर्क: आपकी राशि का स्वामी ग्रह चंद्रमा है और शुभ रंग सफेद है. इस राशि के जातकों के लिए सफेद या चांदी के रंग वाली राखियां शुभ साबित होंगी. आप चाहें तो भाई को चांदी की बनी राखी भी बांध सकती हैं.
सिंह: इस राशि का स्वामी ग्रह सूर्य है, जिसका शुभ रंग लाल, सुनहरा और नारंगी होता है. इस रक्षाबंधन पर आप अपने भाई को सुनहरे, लाल और नारंगी में से कोई भी एक रंग की राखी बांध सकते हैं. यह आपके भाई के करियर में चार चांद लगा सकती है.
धनु और मीन: इन दोनों ही राशियों का स्वामी ग्रह गुरु है. गुरु के लिए शुभ रंग पीला है. यदि आपके भाई की राशि धनु या मीन है तो आप इस रक्षाबंधन पर भाई को पीले रंग की राखी बांधें. उसके यश और कीर्ति में बढ़ोत्तरी होगी.
ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन बाद बुध करेगा राशि परिवर्तन, 4 राशिवालों की चमक उठेगी किस्मत! नई नौकरी, घर, वाहन सुख योग
मकर और कुंभ: ये दोनों राशियां न्याय के देवता शनि देव से जुड़ी हैं. इन दोनों के स्वामी ग्रह शनि हैं. इनका शुभ रंग नीला, भूरा और काला माना जाता है. काला रंग वर्जित है, ऐसे में आप अपने भाई को नीले या भूरे रंग की राखी बांध सकती हैं.
रक्षाबंधन का मुहूर्त क्या है?
इस साल रक्षाबंधन पर राखी के लिए 7 घंटे से अधिक का मुहूर्त है. आप दोपहर में 1:32 बजे से राखी बांध सकती हैं. राखी का मुहूर्त रात 9:08 बजे तक है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Raksha bandhan, Rakshabandhan festival
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 10:54 IST