Tuesday, December 17, 2024
HomeSportsWomen's T20 World Cup 2024: इस देश को बनाया जाएगा मेजबान, बांग्लादेश...

Women’s T20 World Cup 2024: इस देश को बनाया जाएगा मेजबान, बांग्लादेश के हाथ से निकला मौका

Women’s T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने महिला टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी भारत को दिए जाने से इनकार किया है. इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (UAE) टूर्नामेंट के संभावित मेजबान के रूप में सामने आया है. वहीं, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आईसीसी से और समय की मांग की है. आईसीसी ने मई में ही घोषणा की थी कि इसी साल 3-20 अक्टूबर तक होने वाले महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी बांग्लादेश करेगा. शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है. 27 सितंबर से अभ्यास मैच शुरू होने वाले हैं. ऐसे में बांग्लादेश के पास काफी कम समय बचा है.

20 अगस्त को हो सकता है बड़ा फैसला

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी दुबई और अबू धाबी को टूर्नामेंट की मेजबानी के विकल्प के रूप में देख रही है. हालांकि बीसीबी ने अधिक समय मांगा है. इसमें कहा गया है कि आईसीसी इस मामले में 20 अगस्त तक अंतिम निर्णय करेगा. इसी दिन निदेशकों की एक ऑनलाइन बैठक निर्धारित है, हालांकि उसका एजेंडा अलग है. रिपोर्ट में कहा गया कि बीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि बोर्ड ने आईसीसी से कोई भी फैसला लेने से पहले पांच दिन का समय मांगा है. आईसीसी को 15 अगस्त तक महिला विश्व कप पर फैसला लेना था, लेकिन अब यह फैसला 20 अगस्त को हो सकता है.

झारखंड के स्टार Ishan Kishan को जय शाह की सलाह, टीम में वापसी के लिए करना होगा यह काम

Ishan Kishan का कमाल, इस टूर्नामेंट में लपके 3 कैच, आखिरी वाला देख हो जाएंगे हैरान, VIDEO

मेजबान की रेस में नहीं है भारत

भारत को वैकल्पिक स्थल के रूप में शामिल न करने के शाह के अनुरोध के बाद बीसीबी ने अतिरिक्त समय की मांग इसलिए की, क्योंकि उन्हें विश्वास है कि वे ऐसी योजना बना लेंगे जो टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए आईसीसी की आवश्यकताओं को पूरा करेगी. बीसीबी के अधिकारी ने आगे कहा कि आईसीसी एक ऐसे मेजबान देश की तलाश कर रहा है जिसका समय क्षेत्र बांग्लादेश के समान हो और मौसम साफ हो. यूएई इस मानदंड पर पूरी तरह खरा उतरता है. अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के पास विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा भी है.

Indian women’s cricket team

ईसीबी ने मेजबानी को लेकर दिखाई है दिलचस्पी

रिपोर्ट में कहा गया है कि ईसीबी इस आयोजन की मेजबानी के लिए उत्सुक है. जिम्बाब्वे और श्रीलंका भी इसमें रुचि रखते हैं. टूर्नामेंट शुरू होने में लगभग 50 दिन ही बचे हैं इसलिए जल्द फैसला लेना होगा. आईसीसी की 20 अगस्त की बैठक का एजेंडा 1-29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में हुए 2024 पुरुष टी-20 विश्व कप के आयोजन की जांच के लिए शर्तों को अंतिम रूप देना है, लेकिन इसमें महिला विश्व कप की मेजबानी पर भी बात की जा सकती है.

Sports Trending Video


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular