Wednesday, October 23, 2024
HomeEntertainmentShrimad Ramayan OFF Air: ऑफ-एयर नहीं हुआ है श्रीमद् रामायण, सोनी नहीं...

Shrimad Ramayan OFF Air: ऑफ-एयर नहीं हुआ है श्रीमद् रामायण, सोनी नहीं बल्कि इस चैनल पर हो रहा टेलीकास्ट

Shrimad Ramayan: जनवरी 2024 में श्रीमद रामायण सोनी टीवी पर शुरू हुआ था. पौराणिक शो को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. कुछ समय से शो के ऑफ-एयर की खबरों मे फैंस को परेशान कर दिया. कुछ दिन से सोनी टीवी पर श्रीमद रामायण रात 9 बजे नहीं आ रहा, जिसके बाद कई दर्शकों ने मान लिया कि शो बंद हो गया. हालांकि दर्शकों के लिए गुड न्यूज है. शो ऑफ-एयर नहीं हुआ है, बल्कि ये दूसरे चैनल पर शिफ्ट हो गया है.

क्या सच में ऑफ एयर हो रहा श्रीमद रामायण

12 अगस्त से अमिताभ बच्चन का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 शुरू हो गया है. कौन बनेगा करोड़पति 16 सोनी टीवी पर रात 9 बजे आता है और इस टाइमिंग पर पहले श्रीमद रामायण आता था. ऐसे में फैंस ने जब श्रीमद रामायण शो नहीं देखा, तो उन्हें लगा कि शो ऑफ एयर हो गया है. सोनी चैनल ने श्रीमद रामायण को सोनी सब पर शिफ्ट कर दिया है. ये अब सोमवार से शुक्रवार शाम 7:30 बजे आता है. मेकर्स ने ये फैसला केबीसी 16 के लिए जगह बनाने के लिए किया है.

Also Read- Shrimad Ramayan: क्या जून में बंद हो जाएगा श्रीमद रामायण, भगवान राम बने सुजय रेउ बोले- जिस भी दिन ऑफ-एयर…

Also Read- Ramayana: ‘रामायण’ फेम अरुण गोविल ने रणबीर कपूर के राम बनने पर तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात

सुजय रेउ ने कही ये बात

वहीं, श्रीमद् रामायण को आप सोनी लिव पर भी देख सकते हैं. वहीं, शो के सोनी से सब पर शिफ्ट होने को लेकर सुजय रेउ ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा कि, मुझे उम्मीद है दर्शकों से हमें वैसा ही प्यार मिलेगा, जैसे पहले मिला. भगवान राम, राम राज्य स्थापित करने के अपने प्रयासों में लगे हुए है. मेरा मानना ​​है कि दर्शकों को उनकी जीत के बाद होने वाले इमोशनल और पर्सनल संघर्षों का पता लगाने के लिए इसे देखना चाहिए, जिसमें सीता से भावनात्मक अलगाव भी शामिल है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular