Saturday, November 16, 2024
HomeSportsBuchi Babu Tournament 2024: जानें क्या है बुची बाबू टूर्नामेंट? जिसमें हिस्सा...

Buchi Babu Tournament 2024: जानें क्या है बुची बाबू टूर्नामेंट? जिसमें हिस्सा लेंगे सूर्या, ईशान और श्रेयस

Buchi Babu Tournament 2024: भारतीय क्रिकेट टीम अपना अगला मुकाबला 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ खेलेगी. ये एक टेस्ट मुकाबला होगा. महर इससे पहले एक खबर निकल के सामने आ रही है कि ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज खिलाड़ी बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे. ये पढ़कर अब आपके मन में भी सवाल उठने लगा होगा कि क्या है ये बुची बाबू टूर्नामेंट. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Buchi Babu Tournament 2024: डोमेस्टिक सीजन की शुरुआत का प्रतीक है बुची बाबू टूर्नामेंट

आपकी जानकारी के लिए बता दें, बुची बाबू टूर्नामेंट को भारतीय घरेलू क्रिकेट सीजन की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. यह भारत के सबसे पुराने टूर्नामेंट्स में से एक है. इस टूर्नामेंट का नाम मोथावरपु वेंकट महिपति नायडू के अग्रणी प्रयासों से आया है. मोथावरपु वेंकट महिपति नायडू को बुची बाबू के नाम से भी जाना जाता है. बुची बाबू को मद्रास में क्रिकेट का परिचय करने के लिए अग्रणी माना जाता है. इस बुची बाबू टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी. इस बार का बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट तमिलनाडु में होगा. तमिलनाडु में चार अलग-अलग जगहों पर टूर्नामेंट का आयोजन होगा, जिसमें तिरुनेलवेली, कोयंबटूर, सेलम और नाथम शामिल है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 15 अगस्त, गुरुवार से हो रही है.

ALSO READ: कौन है जैस्मिन वालिया? क्या पांड्या सच में कर रहे हैं डेट

Buchi Babu Tournament 2024: रणजी ट्रॉफी के नियमों का होगा उपयोग

खेले जाने वाले बुची बाबू टूर्नामेंट में रणजी ट्रॉफी के नियमों का उपयोग किया जाएगा. जिसके तहत रणजी ट्रॉफी में इस्तेमाल होने वाले चार दिवसीय प्रारूप का पालन होगा. मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम को 3 लाख रुपये की प्राइज मनी दी जाएगी, जबकि रनरअप को 2 लाख रुपये मिलेंगे. टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा लेगी, जिसमें मध्य प्रदेश, झारखंड, रेलवे, गुजरात, मुंबई, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, छत्तीसगढ़, हैदराबाद, बड़ौदा और दो स्थानीय टीमें हिस्सा लेंगी. दो स्थानीय टीमें TNCA-11 और TNCA प्रेसिडेंट-11 होंगी. 12 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है.

Buchi Babu Tournament 2024: टूर्नामेंट के चार ग्रुप

  • ग्रुप ए- मध्य प्रदेश, झारखंड, हैदराबाद
  • ग्रुप बी- रेलवे, गुजरात, टीएनसीए अध्यक्ष एकादश
  • ग्रुप सी- मुंबई, हरियाणा, टीएनसीए XI
  • ग्रुप डी- जम्मू और कश्मीर, छत्तीसगढ़, बड़ौदा.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular