Sunday, November 17, 2024
HomeBusinessPNB : यह बैंक लेकर आया है स्पेशल डेबिट कार्ड, इन लोगों...

PNB : यह बैंक लेकर आया है स्पेशल डेबिट कार्ड, इन लोगों की जिंदगी बनेगी आसान

PNB : पंजाब नेशनल बैंक ने सोमवार को एक नया डेबिट कार्ड लॉन्च किया, जिसका नाम पीएनबी अन्तःदृष्टि ब्रेल डेबिट कार्ड है. यह कार्ड विशेष रूप से दृष्टिबाधित ग्राहकों की मदद के लिए बनाया गया है. इसमें विपरीत रंग हैं, जिससे इसे पहचानना आसान हो जाता है और कार्ड का विवरण दृष्टिबाधित लोगों के लिए पढ़ने योग्य है. भाषा न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, इस संपर्क रहित NCMC (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) डेबिट कार्ड का उद्देश्य दृष्टिबाधित उपयोगकर्ताओं को बड़ी सुविधा प्रदान करना है.

इन खासियतों के साथ आता है कार्ड

PNB का अन्तःदृष्टि ब्रेल डेबिट कार्ड दृष्टिहीन लोगों के लिए जीवन को सरल और अधिक स्वतंत्र बनाने के लिए है. यह दृष्टिहीन लोगों को अपने पैसे को संभालने में आत्मविश्वास और सुविधा देता है. कार्ड में उभरे हुए ब्रेल डॉट्स हैं जो “पीएनबी” लिखते हैं. इस कारण कार्ड को अन्य बैंक कार्ड से अलग से पहचाना जा सकता है. वेलकम किट ब्रेल में भी आती है. चिप के विपरीत तरफ एक गोल पायदान भी है जो उपयोगकर्ताओं को इसे एटीएम और पीओएस मशीनों में सही ढंग से डालने में मदद करता है.

Also Read : Godrej : यह इंडस्ट्रियल पावर हाउस जुटाएगी इतने करोड़ रुपए, बीएसई पर दी जानकारी

इतने पैसे निकाल पाएंगे आप

PNB के इस डेबिट कार्ड को चमकदार स्पॉट UV लेमिनेशन और बैंक के लोगो पर उभरी हुई बनावट के साथ डिजाइन किया गया है. साथ ही कॉन्टैक्टलेस सिंबल पर सिल्क स्क्रीन रफ स्पॉट UV है. इस कारण दृष्टिबाधित ग्राहकों के लिए बैंक के लोगो को पहचानना और कॉन्टैक्टलेस सिंबल को पढ़ना आसान हो जाता है. कार्ड के विपरीत रंग इन ग्राहकों को कार्ड के विवरण को अधिक प्रभावी ढंग से पहचानने में सहायता करते हैं. PNB अन्तःदृष्टि ब्रेल डेबिट कार्ड किसी भी नजदीकी PNB शाखा से प्राप्त किया जा सकता है. इसकी दैनिक निकासी सीमा 25,000 रुपये है और दैनिक संयुक्त POS/ई-कॉमर्स सीमा 60,000 रुपये है. इसके अतिरिक्त, NFC-सक्षम POS टर्मिनलों पर बिना पिन के प्रतिदिन 5,000 रुपये तक का संपर्क रहित लेनदेन किया जा सकता है.

Also Read : इन संस्थाओं पर गिरी RBI की गाज, देना पड़ेगा भारी जुर्माना


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular