Saturday, November 23, 2024
HomeBusinessShare Market: हिंडनबर्ग रिपोर्ट से शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स ने लगाया...

Share Market: हिंडनबर्ग रिपोर्ट से शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स ने लगाया 692.89 अंक का गोता

Share Market: वैश्विक स्तर सकारात्मक रुख और एशियाई बाजारों में बढ़त के बावजूद मंगलवार 13 अगस्त 2024 को घरेलू शेयर बाजार में हाहाकार मचा रहा. अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की दूसरी रिपोर्ट आने के बाद सोमवार 12 जुलाई से ही बाजार में हाहाकार मचा हुआ है. हालांकि, दोपहर के कारोबार में बाजार कुछ संभला था, लेकिन कारोबार के आखिर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 692.89 अंक या 0.87% की तेज गिरावट के साथ 78,956.03 अंक के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 212.20 अंक या 0.87% फीसदी गिरकर 24,134.80 अंक के स्तर पर पहुंच गया. सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 134.27 अंक गिरकर 79,514.6 अंक पर खुला था. निफ्टी ने भी करीब 38.65 अंक की कमजोरी के साथ 24,308.35 अंक के स्तर पर अपने कामकाज की शुरुआत की थी.

सेंसेक्स के 23 शेयर टूटे

कारोबार के आखिर में सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों के शेयरों में 23 शेयरों को बड़ा नुकसान हुआ. इसमें सबसे बड़ा नुकसान एचडीएफसी बैंक को हुआ. उसका शेयर 3.46% टूटकर 1603.60 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. इसके अलावा, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, पावरग्रिड, अदाणी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड ट्रुबो, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस और टीसीएस शामिल हैं. वहीं, सात कंपनी टाइटन, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्री, भारती एयरटेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर लाभ में रहे.

इसे भी पढ़ें: हिंडनबर्ग मामले में वित्त मंत्रालय ने सेबी के माथे पर फोड़ा ठीकरा, कहा- माधवी बुच के बाद बोलने को बाकी नहीं

एशियाई बाजारों में बढ़त

एशिया के प्रमुख बाजार जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में बढ़त रही. यूरोपीय बाजारों में गिरावट देखी जा रही है. अमेरिका का डाऊ जोंस कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.57 फीसदी कमजोर होकर 2,461.42 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.33 फीसदी टूटकर 82.03 प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: कभी प्राचीन व्यापारिक मार्ग था यह हिमालयन दर्रा, आज भारत-पाकिस्तान की किलेबंदी का बन गया केंद्र


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular