Astro Tips: सनातन धर्म में तमाम पेड़-पौधों को पवित्र और पूज्यनीय माना गया है. इसलिए ज्यादातर घरों में पीपल, तुलसी, बरगद, गूलर, शमी, चिरचिटा और अपराजिता जैसे पवित्र पेड़-पौधों की पूजा की जाती है. माना जाता है कि, इन सभी पौधों में औषधीय और दैवीय दोनों तरह के गुण मौजूद हैं. अगर बात चिरचिटा की करें तो इसको जिक्र वास्तु शास्त्र में भी किया गया है. इस छोटे से पौधे में व्यक्ति की किस्मत चमकाने की क्षमता मानी जाती है.