Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentSidharth Malhotra संग रैंप वॉक पर कोजी वीडियो वायरल होने के बाद...

Sidharth Malhotra संग रैंप वॉक पर कोजी वीडियो वायरल होने के बाद मॉडल ने मांगी माफी

Sidharth Malhotra बॉलीवुड के हैंडसम और चार्मिंग एक्टर्स में से एक हैं. उनके साथ काम करने का सपना इंडस्ट्री की हर यंग एक्ट्रेसेज और मॉडल देखती हैं. इस बीच एक्टर का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर सिद्धार्थ के फैंस आग बबूला हो गए हैं. दरअसल, उस वायरल वीडियो में एक मॉडल रैंप वॉक करते हुए एक्टर के साथ कोजी होते नजर आ रही हैं. जिसके बाद उस मॉडल को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रॉल किया गया. इतना की उन्हें अंत में एक्टर की पत्नी कियारा आडवाणी से माफी मांगनी पड़ गई.

मॉडल ने कहा ‘सॉरी कियारा’

सिद्धार्थ मल्होत्रा के इस वायरल वीडियो में मॉडल अलिसिया कौर हैं. उन्होंने हाल ही में अपने रैंप वॉक का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा कि, ‘सॉरी कियारा.’ इसके बाद उन्होंने एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘ये मेरा काम है’.

Also Read Yodha on TV: सिद्धार्थ मल्होत्रा का दमदार एक्शन ड्रामा जानें टीवी पर कब और कैसे देखें

Also Read सिद्धार्थ मल्होत्रा की कार को अपनी गाड़ी समझ बैठने लगीं Malaika Arora, लोग बोले- ध्यान किधर है मैडम का…

सिद्धार्थ मल्होत्रा के वायरल वीडियो में क्या है?

सिद्धार्थ के इस वायरल वीडियो में मॉडल अलिसिया एक शाइनी सिल्वर गाउन में सिद्धार्थ को कॉलर पकड़ अपनी और खींचते नजर आ रही हैं, जिसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा अनकंफर्टेबल हो जाते हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स तरह तरह के कॉमेंट कर रहे हैं. जहां एक यूजर ने लिखा कि, ‘मैं तो न सहती कियारा’. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘कियारा मारेगी घर पर’.

Entertainment Trending Videos



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular